{"_id":"692e0699a35bad99bc0887a7","slug":"para-powerlifter-murder-case-a-fight-broke-out-after-someone-interrupted-him-while-taking-a-selfie-three-wedding-guests-from-tigrana-arrested-rohtak-news-c-17-roh1019-771392-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"पैरा पावरलिफ्टर हत्याकांड : सेल्फी लेते समय टोकने पर हुआ था झगड़ा, तिगड़ाना के तीन बराती गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पैरा पावरलिफ्टर हत्याकांड : सेल्फी लेते समय टोकने पर हुआ था झगड़ा, तिगड़ाना के तीन बराती गिरफ्तार
विज्ञापन
57...रोहित धनखड। फाइल फोटो
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
रोहतक। हुमायूंपुर के नेशनल पैरा पावरलिफ्टर रोहित धनखड़ हत्याकांड में भिवानी पुलिस ने तिगड़ाना गांव के तीन युवकों संजय उर्फ संजू, बिल्लू उर्फ जितेंद्र व रोहित उर्फ मोटा को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस आरोपियों को भिवानी कोर्ट में पेश करेगी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सेल्फी लेने के दौरान उनकी रोहित से कहासुनी हुई थी।
हुमायूंपुर निवासी कप्तान सिंह ने बताया था कि उनके भाई सत्यवान का देहांत हो चुका है। भतीजा रोहित धनखड़ पैरा पावर लिफ्टिंग का अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी रहा है। तीन बार न केवल राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियन रहा बल्कि एक बार दुबई में भाग लिया। 27 नवंबर को अपने दोस्त चरखी दादरी के गांव बौंद कलां निवासी जतिन के पास गया था।
वहां से जतिन की बहन की ननद की शादी में शामिल होने के लिए भिवानी जिले के गांव रेवाड़ी खेड़ा चला गया। वहां पर जतिन व रोहित का बरातियों के साथ झगड़ा हो गया था। शादी के बाद कार में सवार होकर जब वे बौंद कलां जा रहे थे। रास्ते में चार कारों में सवार बरातियों ने पीछा किया। रास्ते में फाटक बंद होने के कारण कार रुक गई।
आरोपियों ने हॉकी, डंडे व बिंडे मारकर रोहित धनखड़ को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। दोस्त जतिन कार लेकर भाग निकला। दो दिन बाद शनिवार को रोहित ने दम तोड़ दिया था।
महिलाओं पर फब्तियां कसने की बात नहीं आई सामने
पूछताछ में हत्यारोपियों ने बताया कि शादी के दौरान जब बरात दुल्हन के घर की तरफ आ रही थी। रास्ते में वे सेल्फी ले रहे थे। तभी रोहित ने कहा कि साइड में होकर सेल्फी ले लीजिए। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। अब तक की जांच में महिलाओं पर फब्तियां कसने की बात सामने नहीं आई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा।
- एसआई विकास, प्रभारी थाना सदर भिवानी
Trending Videos
रोहतक। हुमायूंपुर के नेशनल पैरा पावरलिफ्टर रोहित धनखड़ हत्याकांड में भिवानी पुलिस ने तिगड़ाना गांव के तीन युवकों संजय उर्फ संजू, बिल्लू उर्फ जितेंद्र व रोहित उर्फ मोटा को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस आरोपियों को भिवानी कोर्ट में पेश करेगी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सेल्फी लेने के दौरान उनकी रोहित से कहासुनी हुई थी।
हुमायूंपुर निवासी कप्तान सिंह ने बताया था कि उनके भाई सत्यवान का देहांत हो चुका है। भतीजा रोहित धनखड़ पैरा पावर लिफ्टिंग का अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी रहा है। तीन बार न केवल राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियन रहा बल्कि एक बार दुबई में भाग लिया। 27 नवंबर को अपने दोस्त चरखी दादरी के गांव बौंद कलां निवासी जतिन के पास गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां से जतिन की बहन की ननद की शादी में शामिल होने के लिए भिवानी जिले के गांव रेवाड़ी खेड़ा चला गया। वहां पर जतिन व रोहित का बरातियों के साथ झगड़ा हो गया था। शादी के बाद कार में सवार होकर जब वे बौंद कलां जा रहे थे। रास्ते में चार कारों में सवार बरातियों ने पीछा किया। रास्ते में फाटक बंद होने के कारण कार रुक गई।
आरोपियों ने हॉकी, डंडे व बिंडे मारकर रोहित धनखड़ को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। दोस्त जतिन कार लेकर भाग निकला। दो दिन बाद शनिवार को रोहित ने दम तोड़ दिया था।
महिलाओं पर फब्तियां कसने की बात नहीं आई सामने
पूछताछ में हत्यारोपियों ने बताया कि शादी के दौरान जब बरात दुल्हन के घर की तरफ आ रही थी। रास्ते में वे सेल्फी ले रहे थे। तभी रोहित ने कहा कि साइड में होकर सेल्फी ले लीजिए। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। अब तक की जांच में महिलाओं पर फब्तियां कसने की बात सामने नहीं आई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा।
- एसआई विकास, प्रभारी थाना सदर भिवानी