सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   The Kanheli Road, being built at a cost of 96.60 lakh rupees, is not complete, and the stones are crumbling.

Rohtak News: 96.60 लाख की लागत से बन रहे कन्हेली रोड का निर्माण पूरा नहीं, उखड़ने लगीं रोड़ियां

संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक Updated Wed, 12 Nov 2025 02:41 AM IST
विज्ञापन
The Kanheli Road, being built at a cost of 96.60 lakh rupees, is not complete, and the stones are crumbling.
32...रोहतक कन्हेली अप्रोच रोड नवनिर्मित सड़क बनाए स्पीड ब्रेकर की खस्ता हालत। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

रोहतक। 96.60 लाख की लागत से बन रहे कन्हेली अप्रोच रोड का अभी निर्माण पूरा नहीं हो पाया है लेकिन रोड़ियां बिखरने लगी हैं। स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल के आरोप लगाए हैं। लोगों का आरोप है कि कन्हेली से गेट नंबर एक तक बनाई जा रही सड़क के निर्माण में कम तारकोल इस्तेमाल किया गया है।
पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) ने कन्हेली से आंबेडकर कॉलोनी स्थित सर्कुलर रोड तक सड़क निर्माण अगस्त में शुरू किया था। पुरानी सड़क की खोदाई के दौरान दो बार पाइपलाइन टूटी और काम बाधित हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

स्पीड ब्रेकर तक उखड़ गए
इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। आसपास की कॉलोनियों के लोगों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी की ओर से जिस एजेंसी को ठेका दिया गया था, उसने गुणवत्ता परक सामग्री इस्तेमाल ही नहीं की। स्पीड ब्रेकर तक उखड़ गए हैं और सड़क की पर परत से रोड़ियां भी उखड़ रही हैं और नीचे से पुरानी सड़क दिखनी शुरू हो गई।
----------
12 कॉलोनियों के 18 हजार से अधिक लोगों का आवागमन

पुराना आईटीआई रोड स्थित डबल फाटक से लेकर कन्हेली तक इस सड़क से वार्ड 20 व 21 की करीब 12 कॉलोनियाें के 18 हजार से अधिक लोगों का आवागमन है। इस मार्ग पर आजाद नगर, पुराना हाउसिंग बोर्ड, प्रीत विहार, कन्हेली, डेयरी कॉम्प्लेक्स, आंबेडकर कॉलोनी, ग्रीन पार्क कॉलोनी, एकता कॉलोनी व राजीव नगर आते हैं। इसी मार्ग से दिल्ली बाईपास और पीजीआई की ओर जाने के लिए शिवाजी कॉलोनी, चावला कॉलोनी व श्रीनगर कॉलोनी के लोग जाते हैं। इस रोड से का आना जाना रहता है।
--------------

2.5 किलोमीटर रोड का 21 नवंबर तक पूरा होना है निर्माण
कन्हेली अप्रोच रोड पर एजेंसी का तीन माह के लिए टेंडर हुआ है। कन्हेली की ओर से एजेंसी से निर्माण पूरा कर दिया जबकि पुराना आईटीआई रोड स्थित डबल फाटक की ओर से कार्य शेष है। टेंडर के अनुसार, यह सड़क निर्माण 23 अगस्त को प्रारंभ किया था जबकि 21 नवंबर तक पूरा किया जाना है।
कन्हेली अप्रोच रोड पर सड़क निर्माण चल रहा है। एजेंसी की ओर से काम किया जा रहा है। तारकोल खत्म हो गया है। एजेंसी बुधवार से फिर से काम शुरू करेगी।
- अरुण कुमार, कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी
------
नई सड़क बनाई गई है। संबंधित एजेंसी ने तारकोल का कम इस्तेमाल किया गया है। सड़क बनाने के पहले दिन से ही रोड़ियां उखड़ने लगी हैं। कम तारकोल लगाया गया है।
- महेंद्र कुमार, आंबेडकर कॉलोनी
-----
सड़क को उच्च गुणवत्ता और सामग्री के साथ नहीं बनाया है। यहां वाहनों के आवागमन के दौरान सड़क उखड़ती नजर आ रही है। घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।
- विनोद कुमार, कन्हेली रोड
----
सड़क से रोड़ियां निकलने और स्पीड ब्रेकर उखड़ने से तीन दिन पहले सुबह के समय दो स्कूटी सवार हादसे का शिकार हो गए। आमजन भी परेशान हैं।
- अशोक जांगड़ा, अधिवक्ता, आंबेडकर कॉलोनी

32...रोहतक कन्हेली अप्रोच रोड नवनिर्मित सड़क बनाए स्पीड ब्रेकर की खस्ता हालत। संवाद

32...रोहतक कन्हेली अप्रोच रोड नवनिर्मित सड़क बनाए स्पीड ब्रेकर की खस्ता हालत। संवाद

32...रोहतक कन्हेली अप्रोच रोड नवनिर्मित सड़क बनाए स्पीड ब्रेकर की खस्ता हालत। संवाद

32...रोहतक कन्हेली अप्रोच रोड नवनिर्मित सड़क बनाए स्पीड ब्रेकर की खस्ता हालत। संवाद

32...रोहतक कन्हेली अप्रोच रोड नवनिर्मित सड़क बनाए स्पीड ब्रेकर की खस्ता हालत। संवाद

32...रोहतक कन्हेली अप्रोच रोड नवनिर्मित सड़क बनाए स्पीड ब्रेकर की खस्ता हालत। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed