{"_id":"69164aeb97f06adde20d3fa4","slug":"the-vishnu-murder-case-in-kalanaur-is-scheduled-for-hearing-on-the-20th-rohtak-news-c-17-roh1020-761927-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: कलानौर के विष्णु हत्याकांड में लगी हाजिरी, अब सुनवाई 20 को","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: कलानौर के विष्णु हत्याकांड में लगी हाजिरी, अब सुनवाई 20 को
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
रोहतक। कलानौर के विष्णु हत्याकांड मामले में वीरवार को अदालत में सुनवाई हुई। एएसजे कपिल राठी की अदालत में आरोपी पेश हुए। यहां सभी की हाजिरी लगी। केस में अधिवक्ताओं ने अपने दस्तावेज जमा कराए। अब 20 नवंबर को अगली सुनवाई तय कर दी गई है।
कलानौर का विष्णु हत्याकांड 2011 का चर्चित मामला है। इसमें महम के पूर्व विधायक बलबीर सिंह उर्फ बाली पहलवान और अन्य आरोपी शामिल बताए गए हैं। यह हत्या कलानौर अनाज मंडी में हुई थी। इसमें गोली लगने से विष्णु की मौत हो गई।
इसके बाद से मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है। इस केस में कुछ आरोपी बरी हुए और कुछ पर आरोप तय हुए। यह मामला आपसी रंजिश या व्यापारिक विवाद से जुड़ा था। 6 मई को कलानौर अनाज मंडी में विष्णु नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। महम के पूर्व विधायक बलबीर सिंह उर्फ बाली पहलवान समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
Trending Videos
रोहतक। कलानौर के विष्णु हत्याकांड मामले में वीरवार को अदालत में सुनवाई हुई। एएसजे कपिल राठी की अदालत में आरोपी पेश हुए। यहां सभी की हाजिरी लगी। केस में अधिवक्ताओं ने अपने दस्तावेज जमा कराए। अब 20 नवंबर को अगली सुनवाई तय कर दी गई है।
कलानौर का विष्णु हत्याकांड 2011 का चर्चित मामला है। इसमें महम के पूर्व विधायक बलबीर सिंह उर्फ बाली पहलवान और अन्य आरोपी शामिल बताए गए हैं। यह हत्या कलानौर अनाज मंडी में हुई थी। इसमें गोली लगने से विष्णु की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद से मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है। इस केस में कुछ आरोपी बरी हुए और कुछ पर आरोप तय हुए। यह मामला आपसी रंजिश या व्यापारिक विवाद से जुड़ा था। 6 मई को कलानौर अनाज मंडी में विष्णु नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। महम के पूर्व विधायक बलबीर सिंह उर्फ बाली पहलवान समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।