पैरा पावरलिफ्टर रोहित हत्याकांड: लड़कियों से छेड़छाड़ नहीं इस कारण हुआ था झगड़ा, गिरफ्तार आरोपियों ने बताई वजह
नेशनल पैरा पावरलिफ्टर रोहित धनखड़ हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को पुलिस आरोपियों को भिवानी कोर्ट में पेश करेगी।
विस्तार
हुमायूंपुर के नेशनल पैरा पावरलिफ्टर रोहित धनखड़ हत्याकांड में भिवानी पुलिस ने तिगड़ाना गांव के तीन युवकों संजय उर्फ संजू, बिल्लू उर्फ जितेंद्र व रोहित उर्फ मोटा को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस आरोपियों को भिवानी कोर्ट में पेश करेगी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सेल्फी लेने के दौरान उनकी रोहित से कहासुनी हुई थी।
हुमायूंपुर निवासी कप्तान सिंह ने बताया था कि उनके भाई सत्यवान का देहांत हो चुका है। भतीजा रोहित धनखड़ पैरा पावर लिफ्टिंग का अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी रहा है। तीन बार न केवल राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियन रहा बल्कि एक बार दुबई में भाग लिया। 27 नवंबर को अपने दोस्त चरखी दादरी के गांव बौंद कलां निवासी जतिन के पास गया था।
वहां से जतिन की बहन की ननद की शादी में शामिल होने के लिए भिवानी जिले के गांव रेवाड़ी खेड़ा चला गया। वहां पर जतिन व रोहित का बरातियों के साथ झगड़ा हो गया था। शादी के बाद कार में सवार होकर जब वे बौंद कलां जा रहे थे। रास्ते में चार कारों में सवार बरातियों ने पीछा किया। रास्ते में फाटक बंद होने के कारण कार रुक गई। आरोपियों ने हॉकी, डंडे व बिंडे मारकर रोहित धनखड़ को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। दोस्त जतिन कार लेकर भाग निकला। दो दिन बाद शनिवार को रोहित ने दम तोड़ दिया था।
महिलाओं पर फब्तियां कसने की बात नहीं आई सामने
पूछताछ में हत्यारोपियों ने बताया कि शादी के दौरान जब बरात दुल्हन के घर की तरफ आ रही थी। रास्ते में वे सेल्फी ले रहे थे। तभी रोहित ने कहा कि साइड में होकर सेल्फी ले लीजिए। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। अब तक की जांच में महिलाओं पर फब्तियां कसने की बात सामने नहीं आई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा। - एसआई विकास, प्रभारी थाना सदर भिवानी
इससे पहले जतिन ने बताया था कि वहां पर भिवानी जिले के ही गांव तिगड़ाना से बरात आई हुई थी। बराती महिलाओं पर टिप्पणी कर रहे थे। मना करने पर बरातियों से कहासुनी हो गई। शादी के बाद कार में सवार होकर जब वे बौंदकलां रहे थे। रास्ते में चार कारों में सवार बरातियों ने पीछा किया। रास्ते में रेलवे फाटक बंद होने के कारण कार रुक गई। हॉकी, डंडे व बिंडे लेकर आए युवकों ने खिड़की खोलकर रोहित धनखड़ को नीचे उतार लिया और उसे जमकर पीटा।
जतिन ने भागकर बचाई जान
जतिन कार लेकर भाग निकला। हमलावर रोहित को बेसुध छोड़कर भाग गए। जतिन ने वापस जाकर उसे भिवानी के अस्पताल में दाखिल कराया, जहां से रोहतक के निजी अस्पताल में लेकर आया। निजी अस्पताल ने उसे पीजीआई में रैफर कर दिया। उपचार के दौरान रोहित ने शनिवार दोपहर करीब 12 बजे दम तोड़ दिया।
केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री रहते हुए 2016 में किया था सम्मानित
चाचा कप्तान सिंह ने बताया कि पिता की मौत के बाद परिवार चलाने की जिम्मेदारी रोहित पर आ गई थी। वह पैरा पावर लिफ्टिंग का अच्छा खिलाड़ी थी। 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी उसको सम्मानित किया था। उसने छह बार राष्ट्रीय स्तर पर पैरा पावर लिफ्टिंग में भाग लिया। जबकि एक बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुबई में भाग लेने गया। अब सेक्टर-4 स्थित जिमखाना क्लब में खुद पैरा पावर लिफ्टिंग की तैयारी के साथ-साथ दूसरे बच्चों को भी टिप्स देता था।