सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   256.13 grams of heroin and 46 kg of poppy husk recovered

Sirsa News: 256.13 ग्राम हेरोइन और 46 किलो चूरा पोस्त बरामद किया

संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा Updated Thu, 13 Nov 2025 12:05 AM IST
विज्ञापन
256.13 grams of heroin and 46 kg of poppy husk recovered
विज्ञापन
सिरसा। नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए सिरसा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 256.13 ग्राम हेरोइन हेरोइन और 46 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद कर तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन अंतरराज्यीय तस्कर हैं, जिनके खिलाफ पंजाब समेत विभिन्न जिलों में एनडीपीएस सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं।
Trending Videos


पुलिस की इस कार्रवाई ने नशा तस्करों के नेटवर्क में हड़कंप मचा दिया है। सीआईए स्टाफ डबवाली ने मंगलवार रात को स्कॉर्पियो पर सवार तीन अंतरराज्यीय नशा तस्करों से 256.13 ग्राम हेरोइन बरामद की। गांव भागी बांदर जिला बठिंडा निवासी आरोपी गुरप्रीत सिंह व गुरविंदर सिंह और गांव माइसर खाना जिला बठिंडा निवासी राजबीर सिंह के खिलाफ पंजाब के विभिन्न पुलिस थानों में कई केस दर्ज हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


डीएसपी कपिल अहलावत ने बताया कि सीआईए स्टाफ डबवाली में तैनात सहायक उप निरीक्षक पालाराम मंगलवार को चौटाला रोड कोर्ट परिसर के सामने मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें गुप्तचर से सूचना मिली की काले रंग की एक स्काॅर्पियो गाड़ी में काफी मात्रा में हेरोइन लाई जा रही है। सूचना के आधार पर सीआईए की टीम माल गोदाम रोड पर पहुंची। इसी दौरान एक काले रंग की स्काॅर्पियो गाड़ी दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को घेर लिया। गाड़ी में तीन युवक सवार थे। पुलिस ने तलाशी ली तो 256.13 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।





तीनों पर दर्ज हैं एनडीपीएस सहित कई केस

डीएसपी कपिल अहलावत ने बताया कि आरोपी राजबीर के खिलाफ पंजाब में एनडीपीएस सहित सात आपराधिक केस दर्ज हैं। गुरविंद्र सिंह के खिलाफ तीन व गुरप्रीत सिंह के खिलाफ चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। तीनों ही पेशेवर तस्कर हैं। आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।





262 हेरोइन तस्करी में मुख्य आरोपी दबोचा



इसके अलावा गोल बाजार चौकी पुलिस ने मंगलवार को फिरोजपुर से 262.560 ग्राम हेरोइन तस्करी मामले में मुख्य आरोपी गांव फत्तुवाला जिला फिरोजपुर पंजाब निवासी दविंद्र को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 10 दिन पहले पंचमुखी मंदिर चौराहा के पास पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बाइक को रोका था। पुलिस ने बाइक पर सवार युवक किलियांवाली जिला मुक्तसर साहिब पंजाब निवासी कुलदीप सिंह की तलाशी ली तो उसके पास से 262.560 ग्राम हेरोइन मिली। उसने बताया कि ये हेरोइन वह दविंद्र से लेकर आया था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी दविंद्र को गिरफ्तार कर लिया।





गाड़ी में मिला 46 किलो चूरा पोस्त

ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत कागदाना चौकी पुलिस ने राजस्थान सीमा के पास एक गाड़ी से 46 किलो 800 ग्राम चूरा पोस्त बरामद कर चालक गांव घुसाईआना निवासी बलजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। कागदाना चौकी पुलिस की एक टीम बुधवार को राजस्थान सीमा पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान गोगामेड़ी राजस्थान की ओर से एक गाड़ी आती दिखाई दी। चालक ने सामने पुलिस को देखकर गाड़ी वापस मोड़ ली और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा किया तो गाड़ी अचानक बंद हो गई। इसके बाद पुलिस ने उसे घेर लिया। एसपी दीपक सहारण ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों ने गाड़ी की तलाशी ली तो डिग्गी में प्लास्टिक के तीन कट्टे मिले। इनको खोलकर देखा गया तो 46 किलो 800 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ।









वर्जन :

ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत पुलिस लगातार तस्करों व वांछित आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। पिछले 24 घंटे में पुलिस को काफी कामयाबी मिली है। सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना व अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजना ही पुलिस की पहली प्राथमिकता है।

- दीपक सहारण, एसपी, सिरसा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed