सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   After the Delhi car blast, the district has increased vigilance, checking hotels and stations.

Sirsa News: दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद जिले में चौकसी बढ़ी, होटल और स्टेशन पर जांच

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 11 Nov 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन
After the Delhi car blast, the district has increased vigilance, checking hotels and stations.
सिरसा। होटल में ठहरे लोगों का रिकॉर्ड चेक करते पुलिस कर्मी । पुलिस 
विज्ञापन
सिरसा। दिल्ली में सोमवार को हुए कार ब्लास्ट की घटना के बाद सिरसा पुलिस ने पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए जिलेभर में चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक सामान दिखाई देने या आपात स्थिति में तुरंत डायल 112 या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर सूचना दें।
Trending Videos


एसपी ने बताया कि घटना के बाद सभी पर्यवेक्षक अधिकारियों, थाना प्रभारियों, पुलिस चौकी इंचार्जों और नाका प्रभारी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। जिले के बाॅर्डर इलाकों में नाकाबंदी कर वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों ने सिरसा शहर, ऐलनाबाद, चोपटा और रानियां सहित सभी क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस दौरान बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, धर्मशाला और साइबर कैफे में गहन जांच की गई। साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक जगहों पर विशेष निगरानी बढ़ाई गई है।



ठहरे लोगों की सूची थानों में सौंपें होटल संचालक

सर्च अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने होटल, रेस्टोरेंट और धर्मशाला संचालकों को निर्देश दिए कि उनके यहां ठहरने वाले व्यक्तियों की सूची संबंधित थानों में जमा करवाई जाए, ताकि उनकी तस्दीक की जा सके। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि मकान या दुकान किराये पर देने और नौकर रखने से पहले पुलिस को सूचित करें, जिससे संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी समय रहते प्राप्त हो सके।



रेलवे पुलिस भी अलर्ट मोड पर

मंगलवार को रेलवे पुलिस ने भी सुरक्षा के मद्देनजर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में यात्रियों की जांच की गई। टीमों ने रेलवे स्टेशन परिसर में संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी।



पुलिस की अपील

- किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

- आपात स्थिति में डायल 112 या नजदीकी थाना में संपर्क करें।

- किरायेदारों और नौकरों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed