{"_id":"692dd8b1dc5b86ec8502d9fe","slug":"crackdown-on-encroachment-goods-placed-on-the-road-were-seized-municipal-council-launched-a-campaign-sirsa-news-c-128-1-slko1008-148705-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: अतिक्रमण पर प्रहार...सड़क पर रखा सामान किया जब्त, नगर परिषद ने चलाया अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: अतिक्रमण पर प्रहार...सड़क पर रखा सामान किया जब्त, नगर परिषद ने चलाया अभियान
विज्ञापन
सिरसा में सड़क पर रखा सामान ट्रॉली में डालकर ले जाते नगर परिषद के कर्मचारी।
विज्ञापन
सिरसा। सिरसा शहर में नगर परिषद की टीम ने सोमवार को विभिन्न बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी रोड़ी बाजार, सदर बाजार, मोहता मार्केट सहित शहर के सभी प्रमुख बाजारों में सक्रिय रहे। अभियान के दौरान टीम ने दुकानदारों द्वारा लगाए गए सामान और अन्य अतिक्रमण सामग्री जब्त की। इसके चलते दिनभर बाजारों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
नगर परिषद के मुख्य सफाई निरीक्षक जयवीर सिंह ने बताया कि नगर परिषद की ओर से कई बार दुकानदारों और रेहड़ी फड़ी वालों को अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन वे इसका पालन नहीं कर रहे हैं। इसलिए अब निरंतर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को चलाए गए अभियान के दौरान दुकानदारों और रेहड़ी पटरी वालों द्वारा सड़कों पर लगाए गए फ्लेक्स बोर्ड, होर्डिंग और अन्य सामान जब्त किया गया। एक ट्रॉली सामान कार्यालय लाया गया। नगर परिषद टीम को देखकर कई दुकानदारों ने अपना सामान स्वयं अंदर कर लिया।
जयवीर सिंह ने चेतावनी दी कि अतिक्रमण न केवल आम जनता के लिए परेशानी खड़ी करता है, बल्कि दुकानदारों के लिए भी हानिकारक है। भीड़-भाड़ और संकरी सड़कों के कारण ग्राहक आने में असुविधा महसूस करते हैं, जिससे व्यापार पर नकारात्मक असर पड़ता है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि अतिक्रमण की जानकारी नगर परिषद को दें, ताकि सभी बाजार साफ-सुथरे और व्यवस्थित बने रहें।
इन स्थानों पर चलाया अभियान
सरकुलर रोड
गीता भवन वाली गली
पालिका बाजार
जनता भवन रोड
सागवान चौक
हिसारिया बाजार
रोड़ी बाजार
मीना बाजार
-- -- --
शहर में सभी दुकानदारों को चेतावनी के तौर पर कई बार समझाया गया है, लेकिन दुकानदार और रेहड़ी वाले मानते नहीं हैं, ऐसे में आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान बाजारों में लगातार जारी रहेगा। - जयवीर सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक, नगर परिषद सिरसा
Trending Videos
नगर परिषद के मुख्य सफाई निरीक्षक जयवीर सिंह ने बताया कि नगर परिषद की ओर से कई बार दुकानदारों और रेहड़ी फड़ी वालों को अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन वे इसका पालन नहीं कर रहे हैं। इसलिए अब निरंतर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को चलाए गए अभियान के दौरान दुकानदारों और रेहड़ी पटरी वालों द्वारा सड़कों पर लगाए गए फ्लेक्स बोर्ड, होर्डिंग और अन्य सामान जब्त किया गया। एक ट्रॉली सामान कार्यालय लाया गया। नगर परिषद टीम को देखकर कई दुकानदारों ने अपना सामान स्वयं अंदर कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जयवीर सिंह ने चेतावनी दी कि अतिक्रमण न केवल आम जनता के लिए परेशानी खड़ी करता है, बल्कि दुकानदारों के लिए भी हानिकारक है। भीड़-भाड़ और संकरी सड़कों के कारण ग्राहक आने में असुविधा महसूस करते हैं, जिससे व्यापार पर नकारात्मक असर पड़ता है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि अतिक्रमण की जानकारी नगर परिषद को दें, ताकि सभी बाजार साफ-सुथरे और व्यवस्थित बने रहें।
इन स्थानों पर चलाया अभियान
सरकुलर रोड
गीता भवन वाली गली
पालिका बाजार
जनता भवन रोड
सागवान चौक
हिसारिया बाजार
रोड़ी बाजार
मीना बाजार
शहर में सभी दुकानदारों को चेतावनी के तौर पर कई बार समझाया गया है, लेकिन दुकानदार और रेहड़ी वाले मानते नहीं हैं, ऐसे में आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान बाजारों में लगातार जारी रहेगा। - जयवीर सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक, नगर परिषद सिरसा