{"_id":"69161a010ac10f51030eb054","slug":"dabwali-pacs-embezzles-fertilizer-worth-rs-48-lakh-three-employees-including-manager-suspended-sirsa-news-c-128-1-sir1002-147629-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: डबवाली पैक्स में 48 लाख रुपये की खाद का गबन, प्रबंधक सहित तीन कर्मचारी निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: डबवाली पैक्स में 48 लाख रुपये की खाद का गबन, प्रबंधक सहित तीन कर्मचारी निलंबित
विज्ञापन
विज्ञापन
डबवाली। किसानों के साथ खाद, बीज और कृषि सामग्री का लेन-देन करने वाली दि बहुउद्देशीय कृषि सहकारी समिति लिमिटेड (पैक्स) में गबन के मामले सामने आए हैं। डबवाली पैक्स में हुए लाखों रुपये के गबन की जांच रिपोर्ट जुलाई 2025 में तैयार होने के तीन माह बाद अब कार्रवाई हुई है। इसके तहत पैक्स प्रबंधक सोहन लाल और दो सहयोगी सेल्समैन सतपाल व संदीप को निलंबित किया गया।
जांच में पाया गया कि तीनों ने मिलकर रिकॉर्ड और कैश में गबन किया। पैक्स प्रबंधक ने अपने पद का दुरुपयोग कर कई फर्जी लोन जारी किए। रिकॉर्ड में 1,34,000 रुपये की राशि कटिंग करके 13,40,000 रुपये दिखाए और 12,06,000 रुपये सीधे तौर पर गबन किए। इसके अलावा प्रबंधक ने अपने नाम पर लगभग 5 लाख रुपये का व्यक्तिगत लोन भी लिया। जांच के दौरान डबवाली, शेरगढ़, सांवतखेड़ा, नीलांवाली और खुईयां मलकाना सेल प्वाइंट्स में स्टॉक और रिकॉर्ड की पड़ताल में 48 लाख रुपये की खाद कम पाई गई। आरोपियों ने यह गबन मार्च 2023 में किया था।
जांच रिपोर्ट मार्च-अप्रैल 2025 में तैयार हुई थी और जुलाई 2025 में विकास अधिकारी जगदीप सिंह ने इसे उच्च अधिकारियों को सौंपा। हालांकि, तीन माह तक रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। नवंबर 2025 में जीएम सिरसा ने पैक्स प्रबंधक और दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। आरोपियों को भविष्य में आरोप पत्र जारी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पैक्स में लगातार सामने आ रहे गबन के मामले
पैक्सें किसानों की कृषि जरूरतों के लिए बनाई गई थीं, लेकिन अब कई पैक्सों में लगातार गबन के मामले सामने आ रहे हैं। वर्ष 2018 में अलीकां पैक्स में 1 करोड़ 14 लाख रुपये का घोटाला हुआ था। गोरीवाला, चौटाला, देसूजोधा और ओढ़ां पैक्स में भी घोटाले सामने आए। अधिकांश मामलों में अब तक राशि की रिकवरी नहीं हो सकी।
-- -
मैंने जब स्टॉक की जांच की तो मामले सामने आए। इसके बारे में उच्च अधिकारियों को समय रहते रिपोर्ट दी थी। प्रबंधक और दो कर्मचारियों को सस्पेंड जीएम कार्यालय द्वारा किया गया है। - जगदीप सिंह, विकास अधिकारी (सीबी डबवाली)
-- -- -
इस मामले में पैक्स प्रबंधक और दो सेल्समैन सहित तीन कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। - ऋषिपाल, महाप्रबंधक (सीबी सिरसा)
Trending Videos
जांच में पाया गया कि तीनों ने मिलकर रिकॉर्ड और कैश में गबन किया। पैक्स प्रबंधक ने अपने पद का दुरुपयोग कर कई फर्जी लोन जारी किए। रिकॉर्ड में 1,34,000 रुपये की राशि कटिंग करके 13,40,000 रुपये दिखाए और 12,06,000 रुपये सीधे तौर पर गबन किए। इसके अलावा प्रबंधक ने अपने नाम पर लगभग 5 लाख रुपये का व्यक्तिगत लोन भी लिया। जांच के दौरान डबवाली, शेरगढ़, सांवतखेड़ा, नीलांवाली और खुईयां मलकाना सेल प्वाइंट्स में स्टॉक और रिकॉर्ड की पड़ताल में 48 लाख रुपये की खाद कम पाई गई। आरोपियों ने यह गबन मार्च 2023 में किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच रिपोर्ट मार्च-अप्रैल 2025 में तैयार हुई थी और जुलाई 2025 में विकास अधिकारी जगदीप सिंह ने इसे उच्च अधिकारियों को सौंपा। हालांकि, तीन माह तक रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। नवंबर 2025 में जीएम सिरसा ने पैक्स प्रबंधक और दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। आरोपियों को भविष्य में आरोप पत्र जारी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पैक्स में लगातार सामने आ रहे गबन के मामले
पैक्सें किसानों की कृषि जरूरतों के लिए बनाई गई थीं, लेकिन अब कई पैक्सों में लगातार गबन के मामले सामने आ रहे हैं। वर्ष 2018 में अलीकां पैक्स में 1 करोड़ 14 लाख रुपये का घोटाला हुआ था। गोरीवाला, चौटाला, देसूजोधा और ओढ़ां पैक्स में भी घोटाले सामने आए। अधिकांश मामलों में अब तक राशि की रिकवरी नहीं हो सकी।
मैंने जब स्टॉक की जांच की तो मामले सामने आए। इसके बारे में उच्च अधिकारियों को समय रहते रिपोर्ट दी थी। प्रबंधक और दो कर्मचारियों को सस्पेंड जीएम कार्यालय द्वारा किया गया है। - जगदीप सिंह, विकास अधिकारी (सीबी डबवाली)
इस मामले में पैक्स प्रबंधक और दो सेल्समैन सहित तीन कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। - ऋषिपाल, महाप्रबंधक (सीबी सिरसा)