{"_id":"692dd7f4e8fcfc7ab70e30ba","slug":"delay-in-handover-of-town-park-development-work-is-pending-municipal-council-has-asked-for-a-detailed-report-sirsa-news-c-128-1-svns1027-148690-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: टाउन पार्क को हैंडओवर करने में देरी...अधर में विकास कार्य, नगर परिषद ने डिटेल रिपोर्ट मांगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: टाउन पार्क को हैंडओवर करने में देरी...अधर में विकास कार्य, नगर परिषद ने डिटेल रिपोर्ट मांगी
विज्ञापन
अनदेखी से बदहाल टाउन पार्क।
विज्ञापन
सिरसा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने फंड की कमी का हवाला देते हुए टाउन पार्क को नगर परिषद को हैंडओवर करने के लिए दो माह पहले पत्र भेजा था। हालांकि, नगर परिषद ने हाल ही में पार्क लेने से इनकार कर दिया है और इसके लिए पार्क में लगी चीजों की डिटेल रिपोर्ट और उनकी वर्तमान स्थिति मांगी है। पिछले तीन-चार सालों से पार्क की देखरेख और रखरखाव नगर परिषद ही कर रहा है, जबकि लाखों रुपये के विकास कार्य भी परिषद द्वारा ही करवाए गए हैं। इसके बावजूद नए अधिकारियों ने पार्क में मौजूद संसाधनों और उनकी स्थिति की जानकारी नहीं मिलने का हवाला देकर हैंडओवर रोक दिया है।
एचएसवीपी और नगर परिषद के बीच विवाद
उपायुक्त के माध्यम से एचएसवीपी ने पहले पत्र भेजकर पार्क सौंपने का अनुरोध किया था। इसके बाद नगर परिषद ने स्वीकृति दे दी थी और रनिंग ट्रैक समेत अन्य विकास कार्यों के प्रोजेक्ट भी तैयार कर दिए गए। अब नए अधिकारियों के अनुसार, जब तक पार्क में लगी वस्तुओं और उनकी स्थिति की पूरी जानकारी नहीं दी जाती, तब तक हैंडओवर प्रक्रिया अधर में लटकी रहेगी।
पार्क की वर्तमान हालत
टाउन पार्क की दीवारें खस्ताहाल हैं, ग्रिल पर रंग नहीं है और शौचालयों की स्थिति बदतर है। घास पर्याप्त नहीं है और सफाई नियमित नहीं होती। रात के समय यह नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है। पुराने टूटे-बेच, खराब बिजली कक्ष और पानी की मोटर भी पार्क की स्थिति को और खराब कर रहे हैं। नगर परिषद का कहना है कि डिटेल रिपोर्ट मिलने के बाद पार्क के सुंदरीकरण और रखरखाव पर बेहतर तरीके से काम किया जाएगा।
-- -
नगर परिषद के हवाले पार्क से जनता को फायदा
नगर परिषद के पास पार्क आने पर इसके सुंदरीकरण और बेहतर रखरखाव की व्यवस्था संभव होगी। शहर के बीचोंबीच स्थित होने के कारण श्रद्धालु, यात्री, छात्र और आम लोग पार्क का नियमित उपयोग करते हैं। परिषद के अनुसार, पार्क के हैंडओवर से सबसे ज्यादा लाभ शहरवासियों को मिलेगा।
-- -
नगर परिषद ने टाउन पार्क लेने से पहले ऑब्जेक्शन लगाए हैं। एचएसवीपी विभाग के अधिकारी उसी आधार पर रिपोर्ट बनाकर पार्क देंगे तो नगर परिषद लेने को तैयार है। हमारी ओर से पहले ही प्लानिंग कर टेंडर लगाए जा चुके हैं। नगर परिषद इसे संभालने में सक्षम है और उम्मीद है कि संबंधित विभाग जल्द ही डिटेल सहित पार्क सौंपने को लेकर पत्र दे देगा। - वीर शांति स्वरूप, चेयरमैन, नगर परिषद, सिरसा
-- -
हमें पार्क लेने में कोई आपत्ति नहीं है। हमें पहले पता तो हो कि एचएसवीपी विभाग पार्क के साथ साथ क्या-क्या चीजें हमें सौंप रहा है। उनकी मौजूदा स्थिति क्या है। कल को कई तरह के सवाल खड़े होते हैं। एचएसवीपी विभाग हमें इसी आधार पर पार्क दे दें। पार्क के सुंदरीकरण को लेकर हमने अपनी तैयारियां कर ली हैं। अब एचएसवीपी पर सब निर्भर है। - प्रवेश कौशिक, एमई, नगर परिषद, सिरसा
Trending Videos
एचएसवीपी और नगर परिषद के बीच विवाद
उपायुक्त के माध्यम से एचएसवीपी ने पहले पत्र भेजकर पार्क सौंपने का अनुरोध किया था। इसके बाद नगर परिषद ने स्वीकृति दे दी थी और रनिंग ट्रैक समेत अन्य विकास कार्यों के प्रोजेक्ट भी तैयार कर दिए गए। अब नए अधिकारियों के अनुसार, जब तक पार्क में लगी वस्तुओं और उनकी स्थिति की पूरी जानकारी नहीं दी जाती, तब तक हैंडओवर प्रक्रिया अधर में लटकी रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्क की वर्तमान हालत
टाउन पार्क की दीवारें खस्ताहाल हैं, ग्रिल पर रंग नहीं है और शौचालयों की स्थिति बदतर है। घास पर्याप्त नहीं है और सफाई नियमित नहीं होती। रात के समय यह नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है। पुराने टूटे-बेच, खराब बिजली कक्ष और पानी की मोटर भी पार्क की स्थिति को और खराब कर रहे हैं। नगर परिषद का कहना है कि डिटेल रिपोर्ट मिलने के बाद पार्क के सुंदरीकरण और रखरखाव पर बेहतर तरीके से काम किया जाएगा।
नगर परिषद के हवाले पार्क से जनता को फायदा
नगर परिषद के पास पार्क आने पर इसके सुंदरीकरण और बेहतर रखरखाव की व्यवस्था संभव होगी। शहर के बीचोंबीच स्थित होने के कारण श्रद्धालु, यात्री, छात्र और आम लोग पार्क का नियमित उपयोग करते हैं। परिषद के अनुसार, पार्क के हैंडओवर से सबसे ज्यादा लाभ शहरवासियों को मिलेगा।
नगर परिषद ने टाउन पार्क लेने से पहले ऑब्जेक्शन लगाए हैं। एचएसवीपी विभाग के अधिकारी उसी आधार पर रिपोर्ट बनाकर पार्क देंगे तो नगर परिषद लेने को तैयार है। हमारी ओर से पहले ही प्लानिंग कर टेंडर लगाए जा चुके हैं। नगर परिषद इसे संभालने में सक्षम है और उम्मीद है कि संबंधित विभाग जल्द ही डिटेल सहित पार्क सौंपने को लेकर पत्र दे देगा। - वीर शांति स्वरूप, चेयरमैन, नगर परिषद, सिरसा
हमें पार्क लेने में कोई आपत्ति नहीं है। हमें पहले पता तो हो कि एचएसवीपी विभाग पार्क के साथ साथ क्या-क्या चीजें हमें सौंप रहा है। उनकी मौजूदा स्थिति क्या है। कल को कई तरह के सवाल खड़े होते हैं। एचएसवीपी विभाग हमें इसी आधार पर पार्क दे दें। पार्क के सुंदरीकरण को लेकर हमने अपनी तैयारियां कर ली हैं। अब एचएसवीपी पर सब निर्भर है। - प्रवेश कौशिक, एमई, नगर परिषद, सिरसा