{"_id":"69137e09bd812716a40b3c89","slug":"drug-addiction-is-a-common-enemy-of-society-every-person-should-fulfill-his-responsibility-sirsa-news-c-128-1-sir1004-147504-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: नशा समाज का साझा दुश्मन, हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: नशा समाज का साझा दुश्मन, हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाए
विज्ञापन
सिरसा। स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को संबोधित करते एसपी दीपक सहारन। पुलिस
विज्ञापन
सिरसा। नशा समाज का साझा दुश्मन है। इसे पूरी तरह समाप्त करने के लिए हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाए और पुलिस की मुहिम में सहयोग करे। ये विचार पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने मंगलवार को नाथूसरी चोपटा थाना क्षेत्र के गांव रूपावास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं व आमजन को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज से नशे को पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए हर व्यक्ति को नशा विरोधी मुहिम में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने ग्राम पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं व यूथ क्लबों से अपील की कि वे इस अभियान में अग्रणी भूमिका निभाएं, ताकि समाज को 100 प्रतिशत नशा मुक्त बनाया जा सके। एसपी सहारण ने कहा कि जिला पुलिस नशे के खिलाफ महाअभियान चला रही है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। पिछले दो दिन में नौ नशा तस्कर चिन्हित कर जेल भेजा गया है।
हर गांव-गली की जिम्मेदारी लें, नशा बिकने न दें
एसपी ने कहा कि जब हर व्यक्ति अपने गांव, गली व मोहल्ले की जिम्मेदारी लेगा, न खुद नशा करेगा और न आसपास बिकने देगा, तभी समाज निश्चित रूप से नशा मुक्त होगा। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कि नशा कारोबार करने वालों की असली जगह जेल है। उन्होंने आमजन से नि:संकोच होकर नशा तस्करों की सूचना देने की अपील की। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे इनाम दिया जाएगा। इस अवसर पर सरपंच उदय पाल, बीईओ विजय सचदेवा, प्रिंसिपल कमलजीत सिंह व स्कूली बच्चों सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Trending Videos
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज से नशे को पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए हर व्यक्ति को नशा विरोधी मुहिम में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने ग्राम पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं व यूथ क्लबों से अपील की कि वे इस अभियान में अग्रणी भूमिका निभाएं, ताकि समाज को 100 प्रतिशत नशा मुक्त बनाया जा सके। एसपी सहारण ने कहा कि जिला पुलिस नशे के खिलाफ महाअभियान चला रही है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। पिछले दो दिन में नौ नशा तस्कर चिन्हित कर जेल भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हर गांव-गली की जिम्मेदारी लें, नशा बिकने न दें
एसपी ने कहा कि जब हर व्यक्ति अपने गांव, गली व मोहल्ले की जिम्मेदारी लेगा, न खुद नशा करेगा और न आसपास बिकने देगा, तभी समाज निश्चित रूप से नशा मुक्त होगा। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कि नशा कारोबार करने वालों की असली जगह जेल है। उन्होंने आमजन से नि:संकोच होकर नशा तस्करों की सूचना देने की अपील की। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे इनाम दिया जाएगा। इस अवसर पर सरपंच उदय पाल, बीईओ विजय सचदेवा, प्रिंसिपल कमलजीत सिंह व स्कूली बच्चों सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।