{"_id":"6914c70c1b8d080f9308622e","slug":"four-lakh-rupees-stolen-from-a-house-in-kirti-nagar-case-registered-sirsa-news-c-128-1-sir1004-147540-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: कीर्ति नगर में मकान से चार लाख रुपये चोरी, मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: कीर्ति नगर में मकान से चार लाख रुपये चोरी, मामला दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
सिरसा। कीर्ति नगर में एक मकान से चार लाख रुपये चोरी हो गए। शहर थाना पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मकान मालिक ने किरायेदार पर शक जताया है।
पुलिस को दी शिकायत में करनन ने बताया कि वह मूलरूप से तमिलनाडु के मेटालनगुड़ी सारूगनी का रहने वाला है। कीर्ति नगर गली नंबर आठ में उसका खुद का मकान है। इस मकान में वह आठ साल से रह रहा है। मकान में दो हिस्से हैं, ऊपर वाले हिस्से में वह और उसका बेटा रहता है और नीचे का हिस्सा उसने छगनलाल नामक व्यक्ति को दो साल से किराए पर दे रखा है।
उसके मकान की दो चाबियां है, जिसमें एक चाबी उसके के पास और दूसरी चाबी छगनलाल के पास रहती है। चार नवंबर को उसने कमरे के अंदर पेटी में चार लाख रुपये रखे थे और एक लाख रुपये बैंक में जमा करवा दिए थे। चार दिन तक उसने पेटी में रखे पैसे नहीं संभाले।
बैंक में जमा करवाने के लिए संभाले पैसे तो चला पता : मंगलवार को उसे पैसे जमा करवाने के लिए बैंक में जाना था। इस दाैरान उसने पेटी को खोला तो उसमें से 4 लाख रुपये गायब मिले। उसे शक है कि किरायेदार ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जांच अधिकारी संदीप कुमार का कहना है कि जल्द ही चोरी की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में करनन ने बताया कि वह मूलरूप से तमिलनाडु के मेटालनगुड़ी सारूगनी का रहने वाला है। कीर्ति नगर गली नंबर आठ में उसका खुद का मकान है। इस मकान में वह आठ साल से रह रहा है। मकान में दो हिस्से हैं, ऊपर वाले हिस्से में वह और उसका बेटा रहता है और नीचे का हिस्सा उसने छगनलाल नामक व्यक्ति को दो साल से किराए पर दे रखा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके मकान की दो चाबियां है, जिसमें एक चाबी उसके के पास और दूसरी चाबी छगनलाल के पास रहती है। चार नवंबर को उसने कमरे के अंदर पेटी में चार लाख रुपये रखे थे और एक लाख रुपये बैंक में जमा करवा दिए थे। चार दिन तक उसने पेटी में रखे पैसे नहीं संभाले।
बैंक में जमा करवाने के लिए संभाले पैसे तो चला पता : मंगलवार को उसे पैसे जमा करवाने के लिए बैंक में जाना था। इस दाैरान उसने पेटी को खोला तो उसमें से 4 लाख रुपये गायब मिले। उसे शक है कि किरायेदार ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जांच अधिकारी संदीप कुमार का कहना है कि जल्द ही चोरी की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।