{"_id":"692dd8dcddece57967070c7d","slug":"indian-language-family-conference-at-cdl-university-from-today-sirsa-news-c-128-1-sir1002-148683-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: सीडीएलयू में भारतीय भाषा परिवार सम्मेलन आज से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: सीडीएलयू में भारतीय भाषा परिवार सम्मेलन आज से
विज्ञापन
विज्ञापन
सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू) के मानविकी संकाय की ओर से भारतीय भाषाओं की एकता, संरचना और सांस्कृतिक विरासत पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी भारतीय भाषा परिवार सम्मेलन 2-3 दिसंबर को टैगोर भवन एक्सटेंशन में किया जाएगा। सम्मेलन भारतीय भाषा समिति, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।
उद्घाटन सत्र में हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि समारोह की अध्यक्षता सीडीएलयू के कुलपति प्रो. विजय कुमार करेंगे। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. सुनील कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
मानविकी संकाय के डीन एवं सम्मेलन समन्वयक प्रो. पंकज शर्मा ने बताया कि कुलपति प्रो. विजय कुमार के दिशा-निर्देशन में यह राष्ट्रीय आयोजन हिंदी, पंजाबी, संस्कृत, अंग्रेज़ी और विदेशी भाषा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। सम्मेलन के कोऑर्डिनेटर प्रो. उमेद सिंह हैं। भारतीय भाषा समिति, शिक्षा मंत्रालय से प्रो. सुशील के. शर्मा राष्ट्रीय संयोजक हैं, जबकि विश्वविद्यालय के अंग्रेजी एवं फॉरेन लैंग्वेजेज विभाग की प्रो. अनु शुक्ला स्थानीय संयोजक की भूमिका निभा रही हैं। संवाद
Trending Videos
उद्घाटन सत्र में हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि समारोह की अध्यक्षता सीडीएलयू के कुलपति प्रो. विजय कुमार करेंगे। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. सुनील कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मानविकी संकाय के डीन एवं सम्मेलन समन्वयक प्रो. पंकज शर्मा ने बताया कि कुलपति प्रो. विजय कुमार के दिशा-निर्देशन में यह राष्ट्रीय आयोजन हिंदी, पंजाबी, संस्कृत, अंग्रेज़ी और विदेशी भाषा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। सम्मेलन के कोऑर्डिनेटर प्रो. उमेद सिंह हैं। भारतीय भाषा समिति, शिक्षा मंत्रालय से प्रो. सुशील के. शर्मा राष्ट्रीय संयोजक हैं, जबकि विश्वविद्यालय के अंग्रेजी एवं फॉरेन लैंग्वेजेज विभाग की प्रो. अनु शुक्ला स्थानीय संयोजक की भूमिका निभा रही हैं। संवाद