{"_id":"6916cd222f042d2eb6074466","slug":"man-from-chakraiyan-village-in-rania-died-during-treatment-due-to-dengue-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa: डेंगू से रानियां के गांव चकराइयां के व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत, प्रशासन के दावों पर उठ रहे सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa: डेंगू से रानियां के गांव चकराइयां के व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत, प्रशासन के दावों पर उठ रहे सवाल
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 14 Nov 2025 12:03 PM IST
सार
सिरसा में में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमें जागरूकता अभियान में लगी हुई हैं। फोगिंग करवाने के साथ सैंपल लेने का काम जिले भर में जारी है। इसके बाद भी डेंगू के मामलों में गिरावट नहीं आ रही हैं।
विज्ञापन
डेंगू
- फोटो : amarujala
विज्ञापन
विस्तार
जिले के अंदर डेंगू का प्रकोप बढ़ा जा रहा हैं। जिले में जहां 600 के आसपास आंकड़ा पहुंच चुका है। वहीं, वीरवार देर रात को रानियां के गांव चकराइयां के 43 वर्षीय गुरमेल सिंह की निजी अस्पताल में डेंगू के उपचार के दौरान मौत हो गई। गुरमेल सिंह की मौत के बाद मामले की जांच करने में स्वास्थ्य विभाग की टीम जुट गई हैं। जिले में यह डेंगू से पहली मौत है। हालांकि इससे पहले भी वायरल बुखार से औटू में बहन भाई, ओढ़ां में बच्ची ओर अहमदपुर में 13 वर्षीय बच्ची की मौत के मामले सामने आ चुके हैं। चिकित्सकों के अनुसार वायरल फीवर व डेंगू के कारण तेजी से प्लेटलेस में तेजी से गिरावट आ रही है। यही कारण है कि मरीज की मौत हो जाती है।
Trending Videos
गांव चकराइयां में गुरमेल की मौत के बाद मातम छाया हुआ है। गुरमेल सिंह खेतीबाड़ी करता था और तीन बच्चों का पिता था। वह एक सप्ताह से ज्यादा दिनों से निजी अस्पताल में भर्ती था। जहां पर उसका डेंगू का इलाज चल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशासन के दावों पर उठ रहे सवाल
जिले में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमें जागरूकता अभियान में लगी हुई हैं। फोगिंग करवाने के साथ सैंपल लेने का काम जिले भर में जारी है। इसके बाद भी डेंगू के मामलों में गिरावट नहीं आ रही हैं। जिला प्रशासन ने भी पंचायतों को फोगिंग करवाने की मांग की है।