{"_id":"6914c7251d80afe4fb0cfef5","slug":"odhan-police-station-in-charge-kamlesh-was-removed-sirsa-news-c-128-1-svns1027-147553-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: ओढां थाना प्रभारी कमलेश को हटाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: ओढां थाना प्रभारी कमलेश को हटाया
विज्ञापन
विज्ञापन
ओढां। ओढां पुलिस थाना में थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश रानी, पीएसआई राजपाल व एएसआई सुखदेव सिंह सहित तीन पुलिस कर्मचारियों के रातोंरात हुए तबादले चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन तबादलों की पुलिस विभाग में भी दिनभर खूब चर्चा हो रही है। लोग इन तबादलों को विभिन्न मुद्दों से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं विभाग का कहना है कि ये तबादले रुटीन के हैं।
चरखी दादरी से निरीक्षक कमलेश रानी को 27 सितंबर को निरीक्षक ब्रह्मप्रकाश की जगह ओढां थाना प्रभारी लगाया गया था। करीब डेढ़ माह बाद ओढां से उनका तबादला कर दिया गया। उनकी जगह चौटाला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आनंद कुमार को ओढां थाना प्रभारी लगाया गया है। आनंद कुमार इससे पहले ओढां थाने में हेड कांस्टेबल रह चुके हैं।
चौटाला चौकी में रहकर उपनिरीक्षक आनंद ने काफी नशा तस्करों व अन्य अपराधियों की धरपकड़ करते हुए विभाग में अच्छी पेठ बनाई। ओढां थाना का कार्यभार संभालते ही उपनिरीक्षक आनंद कुमार ने थाना के कर्मचारियों की बैठक लेते हुए कहा कि सभी कर्मचारी पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ ड्यूटी करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करें। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि थाने में आने वाले हर एक फरियादी के साथ सभ्य भाषा का प्रयोग करते हुए उसकी समस्या पूछकर उसका निवारण करें। वहीं उन्होंने मेडिकल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि अगर किसी ने भी नशीली प्रतिबंधित दवाइयां बेची तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
Trending Videos
चरखी दादरी से निरीक्षक कमलेश रानी को 27 सितंबर को निरीक्षक ब्रह्मप्रकाश की जगह ओढां थाना प्रभारी लगाया गया था। करीब डेढ़ माह बाद ओढां से उनका तबादला कर दिया गया। उनकी जगह चौटाला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आनंद कुमार को ओढां थाना प्रभारी लगाया गया है। आनंद कुमार इससे पहले ओढां थाने में हेड कांस्टेबल रह चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौटाला चौकी में रहकर उपनिरीक्षक आनंद ने काफी नशा तस्करों व अन्य अपराधियों की धरपकड़ करते हुए विभाग में अच्छी पेठ बनाई। ओढां थाना का कार्यभार संभालते ही उपनिरीक्षक आनंद कुमार ने थाना के कर्मचारियों की बैठक लेते हुए कहा कि सभी कर्मचारी पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ ड्यूटी करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करें। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि थाने में आने वाले हर एक फरियादी के साथ सभ्य भाषा का प्रयोग करते हुए उसकी समस्या पूछकर उसका निवारण करें। वहीं उन्होंने मेडिकल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि अगर किसी ने भी नशीली प्रतिबंधित दवाइयां बेची तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।