{"_id":"691619e7785fbf23580e9aea","slug":"patients-are-not-getting-x-ray-facility-in-civil-hospital-sirsa-news-c-128-1-slko1008-147634-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: नागरिक अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही एक्स-रे सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: नागरिक अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही एक्स-रे सुविधा
विज्ञापन
सिरसा। नागरिक अस्पताल में एक्सरे विभाग में खाली पड़ी कुर्सियां । संवाद
विज्ञापन
सिरसा। जिला नागरिक अस्पताल में इन दिनों एक्सरे सुविधा बंद होने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल की पुरानी एक्सरे मशीन तकनीकी खराबी के कारण पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, जिसके चलते वीरवार को मरीजों के एक्सरे नहीं हो पाए। मरीज पूरे दिन अस्पताल में इधर-उधर चक्कर काटते रहे।
अस्पताल में रोजाना लगभग एक हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, जिनमें करीब 100 मरीज एक्सरे विभाग में जांच करवाने आते हैं। मशीन खराब होने के कारण उन्हें निजी लैब या अन्य अस्पतालों का रुख करना पड़ा, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हुआ और इलाज में देरी भी हुई।
नई मशीन से मिलेगी राहत
रेडियोलॉजी ऑफिसर जे.पी. सिंह ने बताया कि पुरानी मशीन पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी, इसलिए नई मशीन लगाने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि नई मशीन का इंस्टॉलेशन लगभग पूरा हो चुका है, शुक्रवार को इसकी टेस्टिंग की जाएगी और सोमवार से मरीजों को एक्सरे सुविधा दोबारा उपलब्ध हो जाएगी।
मैरे दोनों पैरों में चलने में समस्या है तो इसके लिए नागरिक अस्पताल में कमरा नंबर एक में डॉ. कमल बेनीवाल के पास दिखाया था तो उन्होंने मुझे एक्सरे करवाने के लिए कहा। जब एक्सरे विभाग में पहुंचे तो पता चला कि एक्सरे मशीन खराब है, वहां मौजूद कर्मचारी ने बताया कि आप बाहर से एक्सरे करवा लो।-- - अनिल कुमार, मरीज, सिरसा।
-- --
मेरे पैर पर चोट लग गई थी। इसके बाद इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में आए थे। यहां चिकित्सक ने पैर के एक्सरे करवाने के लिए बोला था तो जब एक्सरे करवाने के लिए आये तो वहां एक्सरे के लिए मना कर दिया और बोले की या तो कल आना या बाहर के करवा लो।-- -- - जज सिंह, मरीज, रानियां।
-- -- -
पुरानी मशीन जर्जर हो गई है तो ऐसे में नई एक्स-रे मशीन लगाने का कार्य तेज गति से चल रहा है। विभाग की ओर से इंस्टॉलेशन का काम लगभग पूरा कर लिया गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले एक-दो दिनों में नई मशीन चालू कर दी जाएगी। नई मशीन के शुरू होते ही मरीजों को आधुनिक डिजिटल एक्सरे की सुविधा मिल सकेगी।-- - डाॅ. पवन कुमार, पीएमओ, नागरिक अस्पताल, सिरसा।
Trending Videos
अस्पताल में रोजाना लगभग एक हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, जिनमें करीब 100 मरीज एक्सरे विभाग में जांच करवाने आते हैं। मशीन खराब होने के कारण उन्हें निजी लैब या अन्य अस्पतालों का रुख करना पड़ा, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हुआ और इलाज में देरी भी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
नई मशीन से मिलेगी राहत
रेडियोलॉजी ऑफिसर जे.पी. सिंह ने बताया कि पुरानी मशीन पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी, इसलिए नई मशीन लगाने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि नई मशीन का इंस्टॉलेशन लगभग पूरा हो चुका है, शुक्रवार को इसकी टेस्टिंग की जाएगी और सोमवार से मरीजों को एक्सरे सुविधा दोबारा उपलब्ध हो जाएगी।
मैरे दोनों पैरों में चलने में समस्या है तो इसके लिए नागरिक अस्पताल में कमरा नंबर एक में डॉ. कमल बेनीवाल के पास दिखाया था तो उन्होंने मुझे एक्सरे करवाने के लिए कहा। जब एक्सरे विभाग में पहुंचे तो पता चला कि एक्सरे मशीन खराब है, वहां मौजूद कर्मचारी ने बताया कि आप बाहर से एक्सरे करवा लो।
मेरे पैर पर चोट लग गई थी। इसके बाद इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में आए थे। यहां चिकित्सक ने पैर के एक्सरे करवाने के लिए बोला था तो जब एक्सरे करवाने के लिए आये तो वहां एक्सरे के लिए मना कर दिया और बोले की या तो कल आना या बाहर के करवा लो।
पुरानी मशीन जर्जर हो गई है तो ऐसे में नई एक्स-रे मशीन लगाने का कार्य तेज गति से चल रहा है। विभाग की ओर से इंस्टॉलेशन का काम लगभग पूरा कर लिया गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले एक-दो दिनों में नई मशीन चालू कर दी जाएगी। नई मशीन के शुरू होते ही मरीजों को आधुनिक डिजिटल एक्सरे की सुविधा मिल सकेगी।