{"_id":"692dd85e67bac6daf0057933","slug":"people-angered-by-the-installation-of-a-mobile-tower-in-the-residential-area-submitted-a-memorandum-to-the-sdm-sirsa-news-c-128-1-slko1008-148692-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: रिहायशी इलाके में मोबाइल टावर लगाने पर भड़के लोग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: रिहायशी इलाके में मोबाइल टावर लगाने पर भड़के लोग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
विज्ञापन
डबवाली में मोबाइल टावर लगाने का विरोध करते लोग।
विज्ञापन
डबवाली। शहर के वार्ड नंबर 1 और 2 के निवासियों ने सोमवार को तंग गलियों और घनी आबादी वाले रिहायशी क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने पर विरोध जताया। इसके बाद एसडीएम अर्पित संगल को ज्ञापन सौंपा।
लोगों ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएससी), 2023 की धारा 165 के तहत अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की, ताकि प्रेमजीत गुप्ता के आवास पर लगाए जा रहे टावर का काम रोका जा सके। इस मौके पर एसएस जैन सभा के प्रधान सुभाष जैन पप्पी, अभिनंदन जैन, राकेश सिंगला, कमलजीत सिंगला, सुखविंदर सूर्या, पार्षद अरुण गर्ग, हरीश बांसल, अमरीश राजा आदि माैजूद रहे।
मोबाइल टावर की स्थापना पर लगाई आपत्ति
स्वास्थ्य खतरे :
मोबाइल टावर से निकलने वाले विद्युत चुम्बकीय विकिरण के लंबे समय तक संपर्क में रहने से स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा है। यह टावर घरों, स्कूलों और अस्पतालों के पास लगने जा रहा है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है।
सार्वजनिक सुरक्षा और भीड़भाड़ : संकरी गलियों और भारी आवाजाही वाले इस क्षेत्र में टावर से आम जनता की आवाजाही बाधित होगी। आपातकालीन स्थिति में बचाव दलों की पहुंच भी प्रभावित हो सकती है।
पर्यावरण और ढांचागत जोखिम :
टावर आसपास की इमारतों पर अतिरिक्त भार डालेगा। तेज आंधी या भूकंप जैसी परिस्थितियों में टावर गिरने का खतरा है, जिससे आस-पास के लोगों की जान को जोखिम हो सकता है। आसपास एसएस जैन सभा, दो स्कूल और एक मंदिर स्थित हैं।
सार्वजनिक सुनवाई का अभाव :
निवासियों ने आरोप लगाया कि टावर की अनुमति देने से पहले स्थानीय लोगों से कोई सहमति या सूचना नहीं ली गई, जो पारदर्शिता और प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का उल्लंघन है।
नगर पालिका नियमों का उल्लंघन : ज्ञापन में कहा गया कि घनी आबादी और संकरी गलियों में मोबाइल टावर लगाना नगर पालिका नियमों के खिलाफ है। निवासियों ने संबंधित अनुमतियों और संरचनात्मक सुरक्षा प्रमाण पत्र की जांच की मांग की।
अनुरोध और चेतावनी :
निवासियों ने एसडीएम से अनुरोध किया कि टावर स्थापना से संबंधित सभी कार्य तुरंत रोके जाएं और कानूनी वैधता की जांच की जाए। मोहल्ला वासियों ने चेतावनी दी कि किसी भी स्थिति में वे इस टावर की स्थापना नहीं होने देंगे और इसका कड़ा विरोध करेंगे।
Trending Videos
लोगों ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएससी), 2023 की धारा 165 के तहत अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की, ताकि प्रेमजीत गुप्ता के आवास पर लगाए जा रहे टावर का काम रोका जा सके। इस मौके पर एसएस जैन सभा के प्रधान सुभाष जैन पप्पी, अभिनंदन जैन, राकेश सिंगला, कमलजीत सिंगला, सुखविंदर सूर्या, पार्षद अरुण गर्ग, हरीश बांसल, अमरीश राजा आदि माैजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोबाइल टावर की स्थापना पर लगाई आपत्ति
स्वास्थ्य खतरे :
मोबाइल टावर से निकलने वाले विद्युत चुम्बकीय विकिरण के लंबे समय तक संपर्क में रहने से स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा है। यह टावर घरों, स्कूलों और अस्पतालों के पास लगने जा रहा है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है।
सार्वजनिक सुरक्षा और भीड़भाड़ : संकरी गलियों और भारी आवाजाही वाले इस क्षेत्र में टावर से आम जनता की आवाजाही बाधित होगी। आपातकालीन स्थिति में बचाव दलों की पहुंच भी प्रभावित हो सकती है।
पर्यावरण और ढांचागत जोखिम :
टावर आसपास की इमारतों पर अतिरिक्त भार डालेगा। तेज आंधी या भूकंप जैसी परिस्थितियों में टावर गिरने का खतरा है, जिससे आस-पास के लोगों की जान को जोखिम हो सकता है। आसपास एसएस जैन सभा, दो स्कूल और एक मंदिर स्थित हैं।
सार्वजनिक सुनवाई का अभाव :
निवासियों ने आरोप लगाया कि टावर की अनुमति देने से पहले स्थानीय लोगों से कोई सहमति या सूचना नहीं ली गई, जो पारदर्शिता और प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का उल्लंघन है।
नगर पालिका नियमों का उल्लंघन : ज्ञापन में कहा गया कि घनी आबादी और संकरी गलियों में मोबाइल टावर लगाना नगर पालिका नियमों के खिलाफ है। निवासियों ने संबंधित अनुमतियों और संरचनात्मक सुरक्षा प्रमाण पत्र की जांच की मांग की।
अनुरोध और चेतावनी :
निवासियों ने एसडीएम से अनुरोध किया कि टावर स्थापना से संबंधित सभी कार्य तुरंत रोके जाएं और कानूनी वैधता की जांच की जाए। मोहल्ला वासियों ने चेतावनी दी कि किसी भी स्थिति में वे इस टावर की स्थापना नहीं होने देंगे और इसका कड़ा विरोध करेंगे।