{"_id":"6914c7efc6e484db31035c5f","slug":"seasonal-flower-saplings-will-be-distributed-free-of-cost-on-november-18-in-dadbi-sirsa-news-c-128-1-svns1027-147562-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: दड़बी में 18 नवंबर को निशुल्क बांटी जाएंगी माैसमी फूलों की पौध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: दड़बी में 18 नवंबर को निशुल्क बांटी जाएंगी माैसमी फूलों की पौध
विज्ञापन
सिरसा। खेतों में तैयार की गई पौध। विज्ञप्ति
विज्ञापन
सिरसा। हर साल की तरह इस वर्ष भी ''''आपसी'''' संस्था द्वारा गांव दड़बी (सिरसा) में माैसमी फूलों की पौध 18 नवंबर को निशुल्क वितरित की जाएगी। फ्लॉवर मैन ऑफ़ इंडिया डॉ. रामजी जयमल ने बताया कि जो भी संस्थान या विद्यालय फूलों की पौध लेना चाहता है, वह 18 नवंबर, मंगलवार को सुबह 9 बजे गांव दड़बी स्थित नर्सरी पर पहुंच सकता है।
डॉ. जयमल ने अनुरोध किया कि पौध लेने आने वाले लोग अपनी क्यारियां पहले से तैयार करके आएं। साथ ही मोबाइल में फोटो और वीडियो लाएं ताकि पौधों की अनुमानित संख्या का सही आंकलन किया जा सके। डॉ. जयमल ने कहा कि संस्थान या विद्यालय अपने लैटरपैड पर डिमांड पत्र लेकर आएं, जिस पर लगाए जाने वाले पौधों की अनुमानित संख्या लिखी हो। पौधों को रखने के लिए गत्ते का कार्टून भी साथ लाना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि इस सीजन में दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल, उत्तराखंड, असम और मणिपुर सहित कई राज्यों में फूलों की नर्सरी लगाई गई है। इन नर्सरियों में तैयार पौध जरूरतमंद संस्थानों को निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर गेंदा, कॉसमॉस, डहेलिया, पटुनिया, स्टॉक, गजेनिया, स्वीट विलियम, डी फोर्टिका, स्वीट पी, पैंजी आदि फूलों की पौध वितरित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए 81684-26910, 87082-18430, 94166-14306, 82855-77556 नंबर पर संपर्क करें।
Trending Videos
डॉ. जयमल ने अनुरोध किया कि पौध लेने आने वाले लोग अपनी क्यारियां पहले से तैयार करके आएं। साथ ही मोबाइल में फोटो और वीडियो लाएं ताकि पौधों की अनुमानित संख्या का सही आंकलन किया जा सके। डॉ. जयमल ने कहा कि संस्थान या विद्यालय अपने लैटरपैड पर डिमांड पत्र लेकर आएं, जिस पर लगाए जाने वाले पौधों की अनुमानित संख्या लिखी हो। पौधों को रखने के लिए गत्ते का कार्टून भी साथ लाना आवश्यक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि इस सीजन में दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल, उत्तराखंड, असम और मणिपुर सहित कई राज्यों में फूलों की नर्सरी लगाई गई है। इन नर्सरियों में तैयार पौध जरूरतमंद संस्थानों को निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर गेंदा, कॉसमॉस, डहेलिया, पटुनिया, स्टॉक, गजेनिया, स्वीट विलियम, डी फोर्टिका, स्वीट पी, पैंजी आदि फूलों की पौध वितरित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए 81684-26910, 87082-18430, 94166-14306, 82855-77556 नंबर पर संपर्क करें।

सिरसा। खेतों में तैयार की गई पौध। विज्ञप्ति