{"_id":"6914d3df027ceec3ac05847c","slug":"the-health-department-surveyed-166-homes-in-jandwala-jatan-and-destroyed-larvae-found-at-13-locations-sirsa-news-c-128-1-svns1027-147557-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: जंडवाला जटान में स्वास्थ्य विभाग ने 166 घरों का किया सर्वे, 13 स्थानों पर मिले लारवे को कराया नष्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: जंडवाला जटान में स्वास्थ्य विभाग ने 166 घरों का किया सर्वे, 13 स्थानों पर मिले लारवे को कराया नष्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:07 AM IST
विज्ञापन
ओढ़ां। जंडवाला जटान में जांच करते कर्मचारी। (विभाग)
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
ओढां। गांव जंडवाला जटान में बुखार, प्लेटलेट्स कम होने और डेंगू संभावित मामलों में वृद्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया। ओढां सीएचसी से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर 2 दिनों में लगभग 166 घरों का सर्वे कर बुखार पीड़ितों की जानकारी जुटाई। इस दौरान 13 जगहों पर मिले लारवा को नष्ट किया गया। टीम ने लोगों को आवश्यक सावधानियों और हिदायतों के बारे में भी जानकारी दी। इस बारे में 11 नवंबर के अंक में ‘जंडवाला जटान में बुखार ने बढ़ाई चिंता, विभागीय उदासीनता पर लोगों में रोष’ शीर्षक से मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था।
सर्वे के दौरान टीम को 13 स्थानों पर एडीस और एनाफिलीज मच्छर के लारवा मिले, जिन्हें टेमीफॉस दवा डालकर नष्ट किया गया। टीम की रिपोर्ट के अनुसार, गांव में कुल 11 बुखार पीड़ित लोग मिले। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगभग हर घर में बुखार के मरीज हैं, जो हर रोज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं।
हेल्थ इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार और उनकी टीम ने गांव के विभिन्न गली-मोहल्लों में जाकर 2 दिनों में 166 घरों का सर्वे किया। इसके साथ ही 133 पानी की टंकियों, 62 गमलों, 131 फ्रिज, पानी के सकोरों और टायरों में जमा पानी की जांच भी की गई। जितेंद्र कुमार ने बताया कि टीम ने लोगों को जागरूक किया और उन्हें बताया कि बुखार को लंबे समय तक अनदेखा न करें, साफ-सफाई का ध्यान रखें और समय पर उपचार करवाएं। एसएमओ सुमित जैन ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र ओढ़ां में पर्याप्त व्यवस्था है और किसी भी समस्या की स्थिति में समय पर उपचार कराना आवश्यक है।
Trending Videos
सर्वे के दौरान टीम को 13 स्थानों पर एडीस और एनाफिलीज मच्छर के लारवा मिले, जिन्हें टेमीफॉस दवा डालकर नष्ट किया गया। टीम की रिपोर्ट के अनुसार, गांव में कुल 11 बुखार पीड़ित लोग मिले। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगभग हर घर में बुखार के मरीज हैं, जो हर रोज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हेल्थ इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार और उनकी टीम ने गांव के विभिन्न गली-मोहल्लों में जाकर 2 दिनों में 166 घरों का सर्वे किया। इसके साथ ही 133 पानी की टंकियों, 62 गमलों, 131 फ्रिज, पानी के सकोरों और टायरों में जमा पानी की जांच भी की गई। जितेंद्र कुमार ने बताया कि टीम ने लोगों को जागरूक किया और उन्हें बताया कि बुखार को लंबे समय तक अनदेखा न करें, साफ-सफाई का ध्यान रखें और समय पर उपचार करवाएं। एसएमओ सुमित जैन ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र ओढ़ां में पर्याप्त व्यवस्था है और किसी भी समस्या की स्थिति में समय पर उपचार कराना आवश्यक है।