{"_id":"692dd938bc2dd9c627034d1f","slug":"traffic-light-not-working-life-stuck-in-traffic-jam-common-people-and-policemen-facing-trouble-for-the-past-four-months-due-to-broken-lights-and-faulty-timing-sirsa-news-c-128-1-slko1008-148662-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: ट्रैफिक लाइट बंद...जाम में फंसी जिंदगी, चार महीने से खराब लाइट और गड़बड़ टाइमिंग के कारण आमजन और पुलिसकर्मी झेल रहे परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: ट्रैफिक लाइट बंद...जाम में फंसी जिंदगी, चार महीने से खराब लाइट और गड़बड़ टाइमिंग के कारण आमजन और पुलिसकर्मी झेल रहे परेशानी
विज्ञापन
डबवाली रोड पर लगा जाम।
विज्ञापन
सिरसा। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर चार महीने से ट्रैफिक लाइट बंद पड़ी हैं, जिससे आमजन को रोजाना आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर चतरगढ़पट्टी फाटक के बंद होने के बाद शहर के अंदर ट्रैफिक दोगुना हो गया है और पुलिस कर्मचारियों के लिए यातायात संभालना चुनाैती बन गया है।
आंबेडकर चौक और परशुराम चौक पर एक साइड के कट बंद किए गए हैं ताकि जाम को नियंत्रित किया जा सके। यातायात पुलिस का कहना है कि ट्रैफिक लाइटों की टाइमिंग में गड़बड़ी है। 60 से 90 सेकेंड के टाइमर जाम बढ़ाने का कारण बन रहे हैं। यदि इसे दुरुस्त कर दिया जाए तो ट्रैफिक लाइट काफी कारगर साबित हो सकती है। शहर के सांगवान चौक, लालबत्ती चौक, आंबेडकर चौक और बरनाला रोड बाबा भूमण शाह चौक पर लगी लाइटें नगर परिषद के नियंत्रण में हैं, लेकिन चार महीने से इन्हें दुरुस्त नहीं किया गया है।
सांगवान चौक, सरकुलर रोड, रेलवे रोड और डबवाली रोड पर जाम लगभग 500 मीटर तक लंबा लग जाता है। वाहन चालक कछुआ चाल में चलते हैं, जिससे प्रदूषण भी बढ़ता है और आमजन को लंबा समय यातायात में बिताना पड़ता है। लालबत्ती चौक पर ट्रैफिक लाइट बंद होने के कारण दो पुलिस कर्मियों को बीच सड़क पर खड़े होकर व्यवस्था करनी पड़ती है।
-- -- --
ट्रैफिक लाइट की टाइमिंग कम करने की जरूरी
शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक लाइट बंद होने या टाइमिंग ज्यादा होने से रोजाना जाम की समस्या बनी हुई है। यातायात पुलिस के अनुसार ट्रैफिक लाइटों की वर्तमान टाइमिंग 90 सेकेंड की है, जबकि इसे 30-40 सेकेंड किया जाना चाहिए। अधिकारियों को कई बार इसकी जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।
सांगवान चौक पर स्थिति सबसे गंभीर है, जहां प्रति घंटे में 12 से 15 बार जाम लगता है। खासकर सुबह 9 से 10 बजे, दोपहर 1 से 2 बजे और शाम 6 से 7 बजे के बीच भारी ट्रैफिक रहता है। इस कारण ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। यातायात थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मिनी बाईपास पर सीवरेज पाइपलाइन के काम के कारण भी शहर की ओर ट्रैफिक बढ़ गया है। इसलिए शहर के सभी चौकों पर प्रतिदिन दो से तीन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है, ताकि जाम की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
-- -- -
शहर में जाम से निपटने के लिए व्यवस्था बना रहे हैं। ट्रैफिक लाइट के लिए संबंधित विभाग को अवगत करवाया गया है, इसमें टाइमिंग की समस्या है। जल्द समाधान हो जाएगा। - प्रदीप कुमार, यातायात थाना प्रभारी।
Trending Videos
आंबेडकर चौक और परशुराम चौक पर एक साइड के कट बंद किए गए हैं ताकि जाम को नियंत्रित किया जा सके। यातायात पुलिस का कहना है कि ट्रैफिक लाइटों की टाइमिंग में गड़बड़ी है। 60 से 90 सेकेंड के टाइमर जाम बढ़ाने का कारण बन रहे हैं। यदि इसे दुरुस्त कर दिया जाए तो ट्रैफिक लाइट काफी कारगर साबित हो सकती है। शहर के सांगवान चौक, लालबत्ती चौक, आंबेडकर चौक और बरनाला रोड बाबा भूमण शाह चौक पर लगी लाइटें नगर परिषद के नियंत्रण में हैं, लेकिन चार महीने से इन्हें दुरुस्त नहीं किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांगवान चौक, सरकुलर रोड, रेलवे रोड और डबवाली रोड पर जाम लगभग 500 मीटर तक लंबा लग जाता है। वाहन चालक कछुआ चाल में चलते हैं, जिससे प्रदूषण भी बढ़ता है और आमजन को लंबा समय यातायात में बिताना पड़ता है। लालबत्ती चौक पर ट्रैफिक लाइट बंद होने के कारण दो पुलिस कर्मियों को बीच सड़क पर खड़े होकर व्यवस्था करनी पड़ती है।
ट्रैफिक लाइट की टाइमिंग कम करने की जरूरी
शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक लाइट बंद होने या टाइमिंग ज्यादा होने से रोजाना जाम की समस्या बनी हुई है। यातायात पुलिस के अनुसार ट्रैफिक लाइटों की वर्तमान टाइमिंग 90 सेकेंड की है, जबकि इसे 30-40 सेकेंड किया जाना चाहिए। अधिकारियों को कई बार इसकी जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।
सांगवान चौक पर स्थिति सबसे गंभीर है, जहां प्रति घंटे में 12 से 15 बार जाम लगता है। खासकर सुबह 9 से 10 बजे, दोपहर 1 से 2 बजे और शाम 6 से 7 बजे के बीच भारी ट्रैफिक रहता है। इस कारण ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। यातायात थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मिनी बाईपास पर सीवरेज पाइपलाइन के काम के कारण भी शहर की ओर ट्रैफिक बढ़ गया है। इसलिए शहर के सभी चौकों पर प्रतिदिन दो से तीन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है, ताकि जाम की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
शहर में जाम से निपटने के लिए व्यवस्था बना रहे हैं। ट्रैफिक लाइट के लिए संबंधित विभाग को अवगत करवाया गया है, इसमें टाइमिंग की समस्या है। जल्द समाधान हो जाएगा। - प्रदीप कुमार, यातायात थाना प्रभारी।