{"_id":"6914e6f449a99ebd28013c95","slug":"a-car-that-collided-with-a-truck-was-hit-from-behind-by-a-roadways-bus-4-seriously-injured-sonipat-news-c-197-1-snp1012-145180-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: ट्रक में टकराई कार को पीछे से रोडवेज बस ने ठोका, 4 गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: ट्रक में टकराई कार को पीछे से रोडवेज बस ने ठोका, 4 गंभीर घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:28 AM IST
विज्ञापन
फोटो : 26: सोनीपत के गन्नौर में ट्रक में टकराने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार। संवाद
विज्ञापन
गन्नौर। जीटी रोड पर डिवाइन सिटी के पास मंगलवार सुबह एक कार चालक ने गाड़ी को अचानक मोड़ दिया। इससे कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसे मेंं एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद बड़ी थाना पुलिस व ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पलवल निवासी राहुल मंगलवार को अपने जीजा सन्नी सहरावत, बहन पिंकी और उनके दो बच्चों को लेकर समालखा स्थित चुलकाना धाम जा रहे थे। जब वह डिवाइन सिटी के पास पहुंचे तो आगे चल रही कार के चालक ने अचानक गाड़ी को गलत दिशा में मोड़ दिया।
इससे कार के पीछे चल रहे ट्रक चालक ने तुरंत ब्रेक लगा दिए। ट्रक के रुकने से राहुल की कार पीछे से ट्रक में टकरा गई। उनके पीछे आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ने भी उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोग उसमें फंस गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को खींचकर घायलों को बाहर निकाला। हादसे में सन्नी सहरावत, पिंकी और उनके दोनों बच्चे घायल हो गए जबकि चालक राहुल सुरक्षित बच गया। हादसे के बाद हाईवे पर दोनों ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को एक ओर हटाकर जाम को खुलवाया। बड़ी थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि सभी घायलों को पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
पलवल निवासी राहुल मंगलवार को अपने जीजा सन्नी सहरावत, बहन पिंकी और उनके दो बच्चों को लेकर समालखा स्थित चुलकाना धाम जा रहे थे। जब वह डिवाइन सिटी के पास पहुंचे तो आगे चल रही कार के चालक ने अचानक गाड़ी को गलत दिशा में मोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे कार के पीछे चल रहे ट्रक चालक ने तुरंत ब्रेक लगा दिए। ट्रक के रुकने से राहुल की कार पीछे से ट्रक में टकरा गई। उनके पीछे आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ने भी उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोग उसमें फंस गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को खींचकर घायलों को बाहर निकाला। हादसे में सन्नी सहरावत, पिंकी और उनके दोनों बच्चे घायल हो गए जबकि चालक राहुल सुरक्षित बच गया। हादसे के बाद हाईवे पर दोनों ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को एक ओर हटाकर जाम को खुलवाया। बड़ी थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि सभी घायलों को पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।