{"_id":"6914e839b880365b49090128","slug":"a-funeral-procession-was-taken-out-and-the-effigy-of-the-contract-system-was-burnt-sonipat-news-c-197-1-snp1003-145171-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: ठेके प्रथा के पुतले की शवयात्रा निकाल कर जलाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: ठेके प्रथा के पुतले की शवयात्रा निकाल कर जलाया
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:34 AM IST
विज्ञापन
फोटो 19: सोनीपत में आईटीआई चौक पर ठेका प्रथा का प्रतीकात्मक पुतला जलाते काम से हटाए गए संविदा ब
विज्ञापन
सोनीपत। बिजली निगम से हटाए गए संविदा कर्मियों का धरना बुधवार को सर्कल कार्यालय में जारी रहा। उन्होंने कार्यालय से लेकर आईटीआई चौक तक ठेके प्रथा के पुतले की शव यात्रा निकाली। उसके बाद उन्होंने नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया। उन्होंने हटाए गए कर्मियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत काम पर लेने की मांग की।
जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने कहा कि ठेका प्रथा में मजदूरों का शोषण हो रहा है। बिजली निगम में लाइनमैन को 10,500 रुपये और हेल्पर को 9,000-10,000 रुपये दिए जा रहे थे जो न्यूनतम वेतन से भी कम हैं। उन्होंने कहा कि सरकार समान काम समान वेतन के सिद्धांत की धज्जियां उड़ा रही है।
अनुबंध समाप्त कर कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाना अन्याय है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि हटाए गए कर्मचारियों को तुरंत बहाल किया जाए और हरियाणा कौशल निगम के सभी कर्मचारियों को पक्का किया जाए। इस दौरान यशपाल बजाना, नरेंद्र, दिनेश, संदीप, कुलदीप, राजवीर, सुमित, सुरेश, जगविंद्र भी मौजूद रहे।
Trending Videos
जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने कहा कि ठेका प्रथा में मजदूरों का शोषण हो रहा है। बिजली निगम में लाइनमैन को 10,500 रुपये और हेल्पर को 9,000-10,000 रुपये दिए जा रहे थे जो न्यूनतम वेतन से भी कम हैं। उन्होंने कहा कि सरकार समान काम समान वेतन के सिद्धांत की धज्जियां उड़ा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनुबंध समाप्त कर कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाना अन्याय है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि हटाए गए कर्मचारियों को तुरंत बहाल किया जाए और हरियाणा कौशल निगम के सभी कर्मचारियों को पक्का किया जाए। इस दौरान यशपाल बजाना, नरेंद्र, दिनेश, संदीप, कुलदीप, राजवीर, सुमित, सुरेश, जगविंद्र भी मौजूद रहे।