{"_id":"691480f0c410025f8f032e6e","slug":"accused-arrested-for-murdering-former-ranji-player-in-sonipat-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: पूर्व रणजी खिलाड़ी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस के सामने पकड़े कान, यूपी फिर जम्मू भागा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Haryana: पूर्व रणजी खिलाड़ी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस के सामने पकड़े कान, यूपी फिर जम्मू भागा
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 12 Nov 2025 06:13 PM IST
सार
हरियाणा में पूर्व रणजी खिलाड़ी रामकरण शर्मा की हत्या के आरोपी को सोनीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुनील लंबू को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
विज्ञापन
पुलिस के सामने कान पकड़ कर बैठा आरोपी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा के सोनीपत में पूर्व रणजी खिलाड़ी रामकरण शर्मा की हत्या के मामले में पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष सुनील लंबू को नौ दिन बाद मंगलवार रात को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मथुरा और जम्मू-कश्मीर भाग गया था। सुनील के विरुद्ध पहले से दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। रामकरण शर्मा के साथ उसकी अदावत (रंजिश) निकाय चुनाव से शुरू हुई। पार्षद के चुनाव में सुनील की पत्नी रामकरण शर्मा की बहू से पराजित हो गई थी। इस हार के बाद सुनील लंबू ने रामकरण शर्मा से रंजिश रखनी शुरू कर दी थी। किसी ने कल्पना नहीं की थी कि वह हत्या का मन बना चुका है।
Trending Videos
3 नवंबर की शाम रामकरण शर्मा गन्नौर में अपने घर से गाड़ी में बैठकर एक शादी समारोह में जा रहे थे। घर के रास्ते में कुछ ही दूर गाड़ी चली इसी दौरान सुनील लंबू वहां पहुंचा था। उसने झुक कर रामकरण शर्मा को प्रणाम किया था। सुनील लंबू के प्रणाम करने पर शिष्टाचार में रामकरण शर्मा ने गाड़ी रुकवाई और खिड़की का शीशा उतारा था। इसी बीच अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से सुनील लंबू ने उनके ऊपर तीन फायर कर दिए। घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई थी। सीसीटीवी में घटना कैद हुई थी। जिससे साफ हुआ था कि वारदात को अकेले सुनील लंबू ने अंजाम दिया। वारदात के बाद सुनील भाग गया था। गन्नौर में उसके तमाम रिश्तेदारों के यहां पुलिस ने दबिश दी। लेकिन वह कहीं नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी विदेश न भाग जाए इसलिए पुलिस ने उसके पासपोर्ट निरस्त कराने की कार्रवाई की थी। उसके बैंक खाते भी फ्रीज करा दिए गए थे। परिवार के सदस्यों, गाड़ी के चालक समेत उन तमाम लोगों पर पुलिस ने शिकंजा कसा था उसे संरक्षण दे सकते थे। इन सबके बाद भी सुनील राज्य की सीमा पार करने में सफल हो गया था। रामशरण शर्मा की हत्या से सियासी पारा भी चढ़ रहा था। डीजीपी कार्यालय से हर दिन आरोपी की तलाश में जुटी चार टीमों से प्रगति रिपोर्ट तलब की जा रही थी। आखिरकार नौ दिन बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
घटना वाले दिन ही जिले की सीमा से निकल गया था आरोपी
डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान ने बताया कि रामकरण शर्मा की हत्या करने के बाद सुनील लंबू उत्तरा प्रदेश के मथुरा भाग गया था। मथुरा छोड़ने के बाद वह जम्मू कश्मीर भाग गया। वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। बुधवार को बीसवां मील राई में उसके होने की सूचना मिली थी। इनपुट के आधार पर स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने उसे गिरफ्तार कर लिया। नगर पालिका के उपाध्यक्ष रह चुके सुनील लंबू की आम शोहरत अच्छी नहीं है। उसके खिलाफ दो आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
पांच दिन की रिमांड में मजबूत साक्ष्य संकलित करेगी पुलिस
पूर्व रणजी क्रिकेटर एवं कोच रामकरण शर्मा की हत्या के मामले में गिरफ्तार सुनील लंबू को पुलिस कोर्ट में पेश किया। डीसीपी नरेंद्र कादियान ने बताया आरोपी को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। वारदात में प्रयुक्त रिवाल्वर एवं अन्य साक्ष्य जुटाने की कोशिश की जाएगी। जिससे अदालत में उसके विरुद्ध मजबूत चार्जशीट दाखिल की जा सके। उधर, पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी सुनील लंबू अपने कान पकड़ माफी मांगता नजर आया। वारदात के पीछे चुनावी रंजिश के अलावा कोई अन्य एंगल सामने नहीं आया है।