विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Accused arrested for providing weapons in Vedprakash murder case of Sonipat

गवाह की हत्या: वेदप्रकाश हत्याकांड में हथियार उपलब्ध कराने का आरोपी गिरफ्तार, यूपी के मुजफ्फरनगर का है निवासी

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Sat, 25 Jun 2022 09:18 PM IST
सार

यूपी के मुजफ्फरनगर के गांव लालूखेड़ा के अर्जुन ने हथियार उपलब्ध कराए थे। सोनीपत सीआईए-1 की टीम ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया है। कोर्ट परिसर में वेदप्रकाश की हत्या कर दी गई थी।

Accused arrested for providing weapons in Vedprakash murder case of Sonipat
सांकेतिक फोटो - फोटो : Social Media

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के सोनीपत में न्यायालय परिसर में गवाही देने आए वेदप्रकाश की हत्या के लिए हथियार यूपी के मुजफ्फरनगर के गांव लालूखेड़ा के अर्जुन ने उपलब्ध कराए थे। सीआईए-1 की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी की मुकीमपुर के राहुल से जान पहचान थी। राहुल व हत्या का मुख्य आरोपी अंकुश उससे हथियार लेकर आए थे। 



गांव मुकीमपुर निवासी वेदप्रकाश ने अपने पड़ोसी व साथी विजयपाल की बेटी से दिसंबर 2020 में प्रेम विवाह कर लिया था। आरोप है कि इससे नाराज होकर विजयपाल ने झूठी शान के लिए जुलाई 2021 में अपनी बेटी की हत्या कर दी थी। पत्नी की हत्या के मामले में गांव मुकीमपुर का वेद प्रकाश 22 अप्रैल को गवाही देने कोर्ट आया था।


कोर्ट परिसर में अधिवक्ता के चैंबर के बाहर वेदप्रकाश की भी हत्या कर दी गई थी। मामले में विजयपाल व अन्य पर हत्या व षड्यंत्र रचने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले में सीआईए-1 प्रभारी बिजेंद्र कुमार की टीम ने गांव रोहणा निवासी अंकुश को गिरफ्तार कर लिया था। अंकुश मुकीमपुर के विजयपाल का भांजा है। अंकुश ने बताया था कि वेदप्रकाश की पहचान मुकीमपुर निवासी राहुल ने कराई थी। पुलिस ने राहुल को भी काबू कर लिया था।

राहुल मुकीमपुर के विजयपाल का दोस्त है। अंकुश व राहुल से पूछताछ में पुलिस को पता लगा था कि वारदात के लिए हथियार अर्जुन ने उपलब्ध कराए थे। आरोपी घटना के बाद भूमिगत हो गया था। सीआईए-1 की टीम ने आरोपी अर्जुन को शुक्रवार रात को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। 

कोर्ट परिसर में गवाह की हत्या करने के मामले में हथियार उपलब्ध कराने के आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ कर मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। - इंस्पेक्टर बिजेंद्र कुमार, प्रभारी, सीआईए-1

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें