{"_id":"691641194be60ebb0d0201d8","slug":"development-work-will-be-done-in-ward-4-with-an-expenditure-of-rs-80-lakh-streets-will-be-built-in-kailashpur-sonipat-news-c-197-1-snp1003-145229-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: वार्ड 4 में 80 लाख से होंगे विकास कार्य, कैलाशपुर में बनेंगी गलियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: वार्ड 4 में 80 लाख से होंगे विकास कार्य, कैलाशपुर में बनेंगी गलियां
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 14 Nov 2025 02:05 AM IST
विज्ञापन
फोटो 15: सोनीपत के सेक्टर-12 स्थित तिरंगा पार्क में निर्माण कार्य के शुभारंभ पर नारियल तोड़ते व
विज्ञापन
सोनीपत। वार्ड नंबर चार में 80 लाख रुपये से विकास कार्य कराए जाएंगे। विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने वीरवार को सेक्टर-12 स्थित तिरंगा पार्क में नगर निगम की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। उनके साथ पार्षद बबीता कौशिक व त्रिभुवन कौशिक भी मौजूद रहे।
विधायक ने बताया कि वार्ड 4 के तिरंगा पार्क में 24 लाख रुपये से ओपन जिम, झूलों की मरम्मत की जाएगी। इसके साथ ही पार्क की चहारदीवारी और रेलिंग की मरम्मत के साथ रंग-रोगन किया जाएगा। साथ ही लोगों के घूमने के लिए बने फुटपाथ की भी मरम्मत की जाएगी।
मेयर ने कहा कि सेक्टर-15 के मुख्य मार्केट वाली रोड पर जहां बारिश के पानी की निकासी के लिए स्टॉर्म वाटर लाइन डाली गई थी वहां पर मैनहोल बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। उसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
इस स्टॉर्म वाटर लाइन को ड्रेन नंबर 6 से जोड़ा जाएगा जिससे क्षेत्र वासियों को बारिश के दौरान होने वाले जलभराव से निजात मिल सके। कैलाशपुर गांव की दो गलियों को भी सीसी से पक्का किया जाएगा। साथ ही हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की दो-तीन गलियों की मरम्मत की जाएगी।
इस दौरान राजेंद्र मलिक, आरएस जुनेजा, रविंद्र शेखावत, मोहिंद्र रोहिल्ला, रविंद्र आंतिल, ईश कालरा, सुखबीर सिंह, सतीश दहिया, राजिंद्र प्रसाद,सुभाष दुरेजा भी मौजूद रहे।
Trending Videos
विधायक ने बताया कि वार्ड 4 के तिरंगा पार्क में 24 लाख रुपये से ओपन जिम, झूलों की मरम्मत की जाएगी। इसके साथ ही पार्क की चहारदीवारी और रेलिंग की मरम्मत के साथ रंग-रोगन किया जाएगा। साथ ही लोगों के घूमने के लिए बने फुटपाथ की भी मरम्मत की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेयर ने कहा कि सेक्टर-15 के मुख्य मार्केट वाली रोड पर जहां बारिश के पानी की निकासी के लिए स्टॉर्म वाटर लाइन डाली गई थी वहां पर मैनहोल बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। उसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
इस स्टॉर्म वाटर लाइन को ड्रेन नंबर 6 से जोड़ा जाएगा जिससे क्षेत्र वासियों को बारिश के दौरान होने वाले जलभराव से निजात मिल सके। कैलाशपुर गांव की दो गलियों को भी सीसी से पक्का किया जाएगा। साथ ही हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की दो-तीन गलियों की मरम्मत की जाएगी।
इस दौरान राजेंद्र मलिक, आरएस जुनेजा, रविंद्र शेखावत, मोहिंद्र रोहिल्ला, रविंद्र आंतिल, ईश कालरा, सुखबीर सिंह, सतीश दहिया, राजिंद्र प्रसाद,सुभाष दुरेजा भी मौजूद रहे।