{"_id":"6916414ffb8c80fec00863a9","slug":"dtc-runs-e-buses-till-sonipat-fare-for-50-km-will-be-rs-67-sonipat-news-c-197-1-snp1003-145218-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: डीटीसी ने सोनीपत तक चलाई ई-बस, 50 किमी का 67 रुपये लगेगा किराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: डीटीसी ने सोनीपत तक चलाई ई-बस, 50 किमी का 67 रुपये लगेगा किराया
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 14 Nov 2025 02:06 AM IST
विज्ञापन
फोटो 09: सोनीपत बस अड्डे पर पहुंची डीटीसी की एसी ई-बस। संवाद
विज्ञापन
सोनीपत। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने वीरवार से सोनीपत-दिल्ली के बीच वातानुकूलित ई-बस सेवा शुरू कर दी। डीटीसी की तीन ई-बसें रोजाना सुबह-शाम चलेंगी। यात्रियों को 50 किमी के लिए 67 रुपये किराया देना पड़ेगा। हालांकि, सामान्य बसों में यात्री को दिल्ली तक 45 रुपये किराया देना पड़ता है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महाराणा प्रताप अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) दिल्ली से ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दिल्ली सरकार की तरफ से अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने से सोनीपत से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
वीरवार को दिल्ली से सोनीपत बस अड्डे पर दो ई-बसें पहुंचीं। कोरोना काल से पहले दिल्ली से सोनीपत तक डीटीसी बसों का संचालन किया जा रहा था लेकिन कुछ समय बाद उन्हें बंद कर दिया गया था। अभी तक हरियाणा रोडवेज की ओर से संचालित की जा रही साधारण व एससी बसों से यात्री दिल्ली आवागमन कर रहे थे।
इन स्थानों पर रुकेंगी ई-बसें
दिल्ली के महाराणा प्रताप आईएसबीटी से सोनीपत बस स्टैंड तक ई-बसें चलेंगी। यह बसें जीटीबी नगर, आजादपुर टर्मिनल, जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन, मुकरबा चौक, अलीपुर, कुंडली-सिंघु बॉर्डर, इंडस्ट्रियल एरिया कुंडली, टीडीआई सिटी, रसोई, नांगल कलां मोड़, बीसवां मील, राई, बहालगढ़, जाट जोशी, फाजिलपुर में ठहराव के बाद सोनीपत बस स्टैंड पर पहुंचेंगी।
डीटीसी बसों के संचालन का समय
दिल्ली आईएसबीटी से सोनीपत के लिए
सुबह के समय 04:45 बजे, 05:15 बजे, 05:45 बजे
शाम के समय 04:45 बजे, 05:15 बजे, 05:45 बजे
सोनीपत से दिल्ली आईएसबीटी के लिए
सुबह के समय 07:10 बजे, 07:25 बजे, 08:10 बजे
शाम के समय 07:30 बजे, 08:00 बजे, 08:30 बजे
कुंडली बॉर्डर तक चल रहीं हरियाणा की एसी ई-बसें
सोनीतप बस अड्डे से हरियाणा की पांच एसी ई-बसों का संचालन कुंडली बॉर्डर तक किया जा रहा है। सोनीपत में ई-बस सेवा इसी साल 26 जनवरी से शुरू की गई थी। चंडीगढ़ व दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों की पहली मांग एसी बसों की हो रही है। रोडवेज की एसी बस का संचालन सोनीपत से चंडीगढ़ और दिल्ली किया जा रहा है। वहीं, ई-एसी बस का संचालन सोनीपत से कुंडली-सिंघु बॉर्डर तक किया जा रहा है। दिल्ली तक ई-बस सेवा के विस्तार के लिए प्रस्ताव महाप्रबंधक की ओर से सरकार को भेजा हुआ है लेकिन अभी तक मंजूरी नहीं मिल पाई है।
वर्जनडीटीसी की ओर से तीन ई-बसों का संचालन शुरू किया गया है। ई-बसें रोजाना सुबह-शाम आवागमन करेगी। इससे रोजाना आवागमन करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। -सुरेंद्र दुग्गल, स्टैंड सुपरवाइजर, सोनीपत बस डिपो।
Trending Videos
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महाराणा प्रताप अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) दिल्ली से ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दिल्ली सरकार की तरफ से अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने से सोनीपत से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीरवार को दिल्ली से सोनीपत बस अड्डे पर दो ई-बसें पहुंचीं। कोरोना काल से पहले दिल्ली से सोनीपत तक डीटीसी बसों का संचालन किया जा रहा था लेकिन कुछ समय बाद उन्हें बंद कर दिया गया था। अभी तक हरियाणा रोडवेज की ओर से संचालित की जा रही साधारण व एससी बसों से यात्री दिल्ली आवागमन कर रहे थे।
इन स्थानों पर रुकेंगी ई-बसें
दिल्ली के महाराणा प्रताप आईएसबीटी से सोनीपत बस स्टैंड तक ई-बसें चलेंगी। यह बसें जीटीबी नगर, आजादपुर टर्मिनल, जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन, मुकरबा चौक, अलीपुर, कुंडली-सिंघु बॉर्डर, इंडस्ट्रियल एरिया कुंडली, टीडीआई सिटी, रसोई, नांगल कलां मोड़, बीसवां मील, राई, बहालगढ़, जाट जोशी, फाजिलपुर में ठहराव के बाद सोनीपत बस स्टैंड पर पहुंचेंगी।
डीटीसी बसों के संचालन का समय
दिल्ली आईएसबीटी से सोनीपत के लिए
सुबह के समय 04:45 बजे, 05:15 बजे, 05:45 बजे
शाम के समय 04:45 बजे, 05:15 बजे, 05:45 बजे
सोनीपत से दिल्ली आईएसबीटी के लिए
सुबह के समय 07:10 बजे, 07:25 बजे, 08:10 बजे
शाम के समय 07:30 बजे, 08:00 बजे, 08:30 बजे
कुंडली बॉर्डर तक चल रहीं हरियाणा की एसी ई-बसें
सोनीतप बस अड्डे से हरियाणा की पांच एसी ई-बसों का संचालन कुंडली बॉर्डर तक किया जा रहा है। सोनीपत में ई-बस सेवा इसी साल 26 जनवरी से शुरू की गई थी। चंडीगढ़ व दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों की पहली मांग एसी बसों की हो रही है। रोडवेज की एसी बस का संचालन सोनीपत से चंडीगढ़ और दिल्ली किया जा रहा है। वहीं, ई-एसी बस का संचालन सोनीपत से कुंडली-सिंघु बॉर्डर तक किया जा रहा है। दिल्ली तक ई-बस सेवा के विस्तार के लिए प्रस्ताव महाप्रबंधक की ओर से सरकार को भेजा हुआ है लेकिन अभी तक मंजूरी नहीं मिल पाई है।
वर्जनडीटीसी की ओर से तीन ई-बसों का संचालन शुरू किया गया है। ई-बसें रोजाना सुबह-शाम आवागमन करेगी। इससे रोजाना आवागमन करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। -सुरेंद्र दुग्गल, स्टैंड सुपरवाइजर, सोनीपत बस डिपो।