सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Former Municipal Council Vice President Lambu, accused of murdering a former Ranji player, arrested

Sonipat News: पूर्व रणजी खिलाड़ी की हत्या का आरोपी पूर्व नपा उपाध्यक्ष लंबू गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत Updated Thu, 13 Nov 2025 01:27 AM IST
विज्ञापन
Former Municipal Council Vice President Lambu, accused of murdering a former Ranji player, arrested
फोटो :10 : सोनीपत में पूर्व रणजी खिलाड़ी रामकरण शर्मा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सुनील लंबू।
विज्ञापन
Trending Videos




सोनीपत। पूर्व रणजी खिलाड़ी व पार्षद सोनिया शर्मा के ससुर रामकरण शर्मा की हत्या के मामले में पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष सुनील लंबू को नौ दिन बाद पुलिस ने मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मथुरा और जम्मू-कश्मीर भाग गया था। सुनील के विरुद्ध पहले से दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
रामकरण शर्मा के साथ उसकी रंजिश निकाय चुनाव के दौरान शुरू हुई थी। पार्षद के चुनाव में सुनील की पत्नी रामकरण शर्मा की बहू सोनिया शर्मा से हार गई थी। इस हार के बाद सुनील लंबू ने रामकरण शर्मा से रंजिश रखने लगा था। किसी ने कल्पना नहीं की थी कि वह हत्या का मन बना चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन

3 नवंबर की शाम रामकरण शर्मा गन्नौर में अपने घर से गाड़ी में सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे। वह घर से कुछ ही दूर गए हुए थे तो सुनील लंबू वहां पहुंचा गया। उसने झुककर रामकरण शर्मा को प्रणाम किया तो शिष्टाचार निभाने के लिए उन्होंने गाड़ी रुकवा दी। खिड़की का शीशा नीचे कर दिया।
रामकरण के खिड़की का शीशा नीचे करते ही लंबू ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और उनको तीन गोलियां मार दीं। वारदात के बाद वहां पर अफरातफरी मच गई। पूरी वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा था कि लंबू ने वारदात को अकेले अंजाम दिया है।
वारदात के बाद सुनील भाग गया था। गन्नौर में उसके तमाम रिश्तेदारों के यहां पुलिस ने दबिश दी लेकिन वह कहीं नहीं मिला। आरोपी विदेश न भाग जाए इसलिए पुलिस ने उसके पासपोर्ट निरस्त कराने की कार्रवाई की थी। उसके बैंक खाते भी फ्रीज करा दिए गए थे। परिवार के सदस्यों, गाड़ी के चालक समेत उन तमाम लोगों पर पुलिस ने शिकंजा कसा था जो संरक्षण दे सकते थे।
इन सबके बाद भी सुनील राज्य की सीमा पार करने में सफल रहा। रामकरण शर्मा की हत्या से सियासी पारा भी चढ़ रहा था। डीजीपी कार्यालय से हर दिन आरोपी की तलाश में जुटी चार टीमों से प्रगति रिपोर्ट तलब की जा रही थी। आखिरकार नौ दिन बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
----------------------
वारदात कर उसी दिन जिले की सीमा पार कर गया था आरोपी
डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान ने बताया कि रामकरण शर्मा की हत्या करने के बाद सुनील लंबू उत्तर प्रदेश के मथुरा भाग गया था। वह वहां पर होटल में रहा। मथुरा छोड़ने के बाद वह जम्मू-कश्मीर भाग गया। वहां पर उसने कटरा जाकर माता वैष्णो देवी के दर्शन किए फिर वापस आ गया। मंगलवार को बीसवां मील राई में उसके होने की सूचना मिली थी। इनपुट के आधार पर स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर लिया
पूर्व रणजी क्रिकेटर एवं कोच रामकरण शर्मा की हत्या के मामले में गिरफ्तार सुनील लंबू को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। डीसीपी नरेंद्र कादियान ने बताया आरोपी को पांच दिन के रिमांड पर भेजने की मांग की गई मगर अदालत ने तीन दिन की दी है। रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात में प्रयुक्त रिवॉल्वर और अन्य साक्ष्य जुटाने की कोशिश की जाएगी। उधर, पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी सुनील लंबू कान पकड़ कर माफी मांगते नजर आया। वारदात के पीछे चुनावी रंजिश के अलावा कोई अन्य एंगल सामने नहीं आया है।

फोटो :10 : सोनीपत में पूर्व रणजी खिलाड़ी रामकरण शर्मा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सुनील लंबू।

फोटो :10 : सोनीपत में पूर्व रणजी खिलाड़ी रामकरण शर्मा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सुनील लंबू।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed