{"_id":"691398f5dd8261932f09b312","slug":"hope-of-getting-rid-of-monkeys-has-arisen-the-municipal-corporation-has-issued-a-tender-sonipat-news-c-197-1-snp1012-145118-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: बंदरों से निजात मिलने की जगी आस, नपा ने जारी किया टेंडर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: बंदरों से निजात मिलने की जगी आस, नपा ने जारी किया टेंडर
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Wed, 12 Nov 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
फोटो :23: शहर के लहरी सिंह पार्क के पास झुंड में बैठे बंदर। पाठक
- फोटो : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ में जिला कुरुक्षेत्र के विकास कार्यों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए। (डीआईपीआरओ)
विज्ञापन
गन्नौर। शहर वासियों को जल्द ही बंदरों के आतंक से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। नगर पालिका ने बंदर पकड़ने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। टेंडर लेने वाली एजेंसी को निर्देश दिए हैं कि पकड़े गए बंदरों को कलेसर के जंगलों में सुरक्षित रूप से छोड़ा जाएगा।
लंबे समय से शहर में बंदरों का झुंड गलियों और बाजारों में उत्पात मचा रहा है। कई बार बंदरों के झपटने से बच्चे और बुजुर्ग घायल हो चुके हैं। लोग छत और बालकनी में जाने से भी कतराने लगे हैं। नगर पालिका को भी लंबे समय से बंदरों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
14 नवंबर को टेंडर खोला जाएगा। जिस एजेंसी को यह टेंडर मिलेगा उसे आवश्यक उपकरण और टीम की व्यवस्था करनी होगी। अभियान के दौरान बंदरों को किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंचाई जाएगी। उन्हें सुरक्षित पकड़कर वन विभाग के सहयोग से कलेसर के जंगलों में छोड़ा जाएगा।
बाजारों व रिहायशी क्षेत्रों से शुरू होगी कार्रवाई
नगर पालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी ने कहा कि शहर में बंदरों की बढ़ती संख्या लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई थी। जिसके बाद पालिका ने तुरंत कदम उठाने का निर्णय लिया। अभियान शुरू होने के बाद शहर के मुख्य बाजारों, स्कूलों और रिहायशी क्षेत्रों में सबसे पहले कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और शहर की स्वच्छता सुनिश्चित करना है।
Trending Videos
लंबे समय से शहर में बंदरों का झुंड गलियों और बाजारों में उत्पात मचा रहा है। कई बार बंदरों के झपटने से बच्चे और बुजुर्ग घायल हो चुके हैं। लोग छत और बालकनी में जाने से भी कतराने लगे हैं। नगर पालिका को भी लंबे समय से बंदरों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
14 नवंबर को टेंडर खोला जाएगा। जिस एजेंसी को यह टेंडर मिलेगा उसे आवश्यक उपकरण और टीम की व्यवस्था करनी होगी। अभियान के दौरान बंदरों को किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंचाई जाएगी। उन्हें सुरक्षित पकड़कर वन विभाग के सहयोग से कलेसर के जंगलों में छोड़ा जाएगा।
बाजारों व रिहायशी क्षेत्रों से शुरू होगी कार्रवाई
नगर पालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी ने कहा कि शहर में बंदरों की बढ़ती संख्या लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई थी। जिसके बाद पालिका ने तुरंत कदम उठाने का निर्णय लिया। अभियान शुरू होने के बाद शहर के मुख्य बाजारों, स्कूलों और रिहायशी क्षेत्रों में सबसे पहले कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और शहर की स्वच्छता सुनिश्चित करना है।