{"_id":"6914bbfae715d9da12040c02","slug":"shelters-were-not-made-suitable-for-spending-the-night-in-peace-sonipat-news-c-197-1-snp1003-145163-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: चैने से रैन काटने लायक नहीं बनाए गए बसेरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: चैने से रैन काटने लायक नहीं बनाए गए बसेरे
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Wed, 12 Nov 2025 10:25 PM IST
विज्ञापन
फोटो 09: सोनीपत के शनि मंदिर के सामने स्थाई रैन बसेरे में निरीक्षण के दौरान नागरिक से बात करते
विज्ञापन
सोनीपत। मेयर राजीव जैन ने मंगलवार रात को शहर में बनाए गए रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें रैन बसेरों में कई कमियां मिलीं। मेयर ने कमियां दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि सर्द रातों में रैन बसेरों में आश्रय लेने वाले नागरिकों को पूरी सुविधा मिल सके।
मेयर मंगलवार रात को सबस पहले शनि मंदिर के सामने बनाए गए स्थायी रैन बसेरे में पहुंचे। यहां पर पानी की उपलब्धता में आ रही परेशानी को तुरंत ठीक करने व गर्म पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने रैन बसेरों में सो रहे नागरिकों से भी जानकारी ली और रिकॉर्ड भी जांचा।
हिंदू कॉलेज के सामने रखे केबिन में बनाए गए रैन बसेरे की खिड़कियां ठीक करने और पेयजल के लिए जग रखने के निर्देश दिए। जीटी रोड पर बहालगढ़ व मुरथल फ्लाईओवर के नीचे अस्थायी रैन बसेरों में गद्दे बदलने, छतों व दीवारों की मरम्मत करने तथा केबिन का रंग-रोगन करने के निर्देश दिए।
इसी तरह जिला अस्पताल में बने रैन बसेरे में कोई व्यवस्था नहीं मिली। गद्दों को चूहों ने काट रखा था। कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगी थी। रैन बसेरे में तुरंत व्यवस्था दोबारा करने और कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के लिए निर्देश दिए।
मेयर ने कहा कि सर्द रातों में सड़क पर सोने वाले नागरिकों के साथ अनहोनी का डर रहता है। आश्रय विहीन लोगों के लिए नगर निगम ने रैन बसेरों की व्यवस्था की है। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि रात में शहर का दौरा कर सड़क पर कोई सोता मिले तो उसे रैन बसेरों में पहुंचना सुनिश्चित करें।
Trending Videos
मेयर मंगलवार रात को सबस पहले शनि मंदिर के सामने बनाए गए स्थायी रैन बसेरे में पहुंचे। यहां पर पानी की उपलब्धता में आ रही परेशानी को तुरंत ठीक करने व गर्म पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने रैन बसेरों में सो रहे नागरिकों से भी जानकारी ली और रिकॉर्ड भी जांचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदू कॉलेज के सामने रखे केबिन में बनाए गए रैन बसेरे की खिड़कियां ठीक करने और पेयजल के लिए जग रखने के निर्देश दिए। जीटी रोड पर बहालगढ़ व मुरथल फ्लाईओवर के नीचे अस्थायी रैन बसेरों में गद्दे बदलने, छतों व दीवारों की मरम्मत करने तथा केबिन का रंग-रोगन करने के निर्देश दिए।
इसी तरह जिला अस्पताल में बने रैन बसेरे में कोई व्यवस्था नहीं मिली। गद्दों को चूहों ने काट रखा था। कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगी थी। रैन बसेरे में तुरंत व्यवस्था दोबारा करने और कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के लिए निर्देश दिए।
मेयर ने कहा कि सर्द रातों में सड़क पर सोने वाले नागरिकों के साथ अनहोनी का डर रहता है। आश्रय विहीन लोगों के लिए नगर निगम ने रैन बसेरों की व्यवस्था की है। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि रात में शहर का दौरा कर सड़क पर कोई सोता मिले तो उसे रैन बसेरों में पहुंचना सुनिश्चित करें।