सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   360-degree rotating cameras will monitor the forest

Yamuna Nagar News: 360 डिग्री घूमने वाले कैमरों से होगी जंगल की निगरानी

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर Updated Tue, 02 Dec 2025 01:33 AM IST
विज्ञापन
360-degree rotating cameras will monitor the forest
कलेसर नेशनल पार्क का मुख्यद्वार का दृश्य। आर्काइव
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

यमुनानगर। कलेसर नेशनल पार्क में जल्द ही 360 डिग्री के वाइल्ड कैमरे लगाए जाएंगे। प्रथम चरण में 15 कैमरे लगाने की योजना है। पहली बार इतने हाई रेजोल्यूशन के ये कैमरा लगाए जाने हैं। ये कैमरा जंगल की मॉनिटरिंग के साथ-साथ अंदर की पल-पल की रियल टाइम अपडेट भी देंगे। जंगल में लगने वाले ये कैमरे यहां लगने वाले एआई सिस्टम से जोड़े जाएंगे। ये कैमरा जंगल के काफी एरिया को कवर करेंगे।
इतना ही नहीं ये कैमरा जंगल में लगने वाली आग को भी दूर से ही कैप्चर करेंगे तथा वन्य प्राणियों की चहलकदमी को भी। इसके अलावा इन कैमरों का इतना रेजोल्यूशन होगा की रात के अंधेरे में होने वाली जंगल में हर हलचल को कैच कर लेंगे। कलेसर जंगल में लगने के बाद मोरनी, पिंजौर तथा अरावली वन क्षेत्रों में भी लगाए जाएंगे। वहीं जंगल में तीन मंजिला वॉच टॉवर भी लगेगा। कलेसर नेशनल पार्क हिमाचल की शिवालिक की पहाड़ियों से सटा है। जंगल घना है। इसमें साल, बांस के साथ-साथ यहां बेशकीमती खैर के पेड़ ही लाखों से संख्या में लगे हैं। इन पेड़ों को काटने के लिए तस्कर जंगल में घुसपैठ करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कर्मचारियों व कैमरे के अभाव के कारण तस्कर कर्मचारियों की पहुंच से दूर रह जाते हैं। ऐसे में जंगल में 360 डिग्री के वाइल्ड कैमरा लगने से खैर तस्करों की घुसपैठ पर नजर रखी जाएगी।
इसके अलावा एआई सिस्टम से किस जगह से जंगल से लकड़ी काटी गई, उसके बारे में भी पता चल सकेगा। इनसब का कंट्रोल रूम वन्य प्राणी विभाग के कार्यालय में लगाया जाएगा।
11570 एकड़ में फैला कलेसर जंगल : कलेसर नेशनल पार्क हिमाचल की शिवालिक की पहाड़ियों से सटा है और 11570 एकड़ में फैला है। इसमें हाथी, चीता बाघ सांभर, खरगोश, अजगर, जंगली मोर, सांभर, चीतल, हिरण, कोबरा, बंदर, लंगूर जैसे जीव जंतु रहते हैं। यहां अभी तक कलेसर नेशनल पार्क का एक ही मुख्यद्वार था।
लेकिन, अब दो हो गए। नये मुख्यद्वार से अब एंट्री होगी तो पुराने वाले द्वार से जंगल सफारी की निकासी होगी। वहीं, जंगल सफारी के नये मुख्यद्वार के पास ही पहली बार टिकट हाउस भी बनाया गया है। अब सैलानी यहीं से जंगल सफारी के लिए टिकट लिया करेंगे।
प्रथम चरण में कलेसर जंगल में 360 डिग्री के वाइल्ड कैमरा लगाने की प्लानिंग चल रही है। करीब 15 कैमरे लगाए जाने है। इसके अलावा एआई सिस्टम भी लगाया जाना है। हाई रेजोल्यूशन कैमरा से हर प्रकार की मूवमेंट कैप्चर होगी। -विवेक सक्सेना, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक हरियाणा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed