{"_id":"691630b3cdaee34374053ba3","slug":"certificates-were-handed-over-to-100-beneficiaries-of-the-scheme-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-146774-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: योजना के 100 लाभार्थियों को सौंपे प्रमाण पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: योजना के 100 लाभार्थियों को सौंपे प्रमाण पत्र
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Fri, 14 Nov 2025 12:55 AM IST
विज्ञापन
महिला को प्रमाण पत्र सौंपते मंत्री राणा व विधायक अरोड़ा। प्रवक्ता
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। जिला सचिवालय में हर घर छत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा पहुंचे, उनके साथ यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा भी साथ रहे। मंत्री और विधायक ने 100 पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
कृषि मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन एवं सीएसआर के सहयोग से चलाई जा रही हर घर छत योजना गरीब व्यक्तियों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कार्यक्रम के बीच-बीच में हर घर छत के पात्र व्यक्तियों के अनुभवों को सुना। उन्होंने कहा कि जनता के कल्याण के लिए ही सरकारें बनती है और जनता के सुझावों से ही सरकार योजनाएं बनाकर लागू करती है।
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा भी गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, डॉ. भीमराव आंबेडकर आवास योजना के अन्तर्गत मकान बनाए जाते हैं। यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, इस कार्य को करने के लिए सबसे पहले पात्र व्यक्ति को चिन्हित किया जाता है और फिर सूची बनाई जाती है और आखिर में संपूर्ण प्रक्रिया के बाद पात्र व्यक्ति को इस पहल का लाभ दिया जाता है।
वहीं डीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि हर घर छत की पहल पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत क्रियान्वित की जा रही है। इससे मानसून के दौरान गरीब परिवारों को होने वाले मानसिक परेशानी से राहत मिलेगी। जिला प्रशासन एवं सीएसआर के सहयोग से जिला में लगभग 40 लाख रुपये की आर्थिक सहायता से 100 पात्र परिवारों के मकानों की छतों एवं मरम्मत का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
Trending Videos
यमुनानगर। जिला सचिवालय में हर घर छत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा पहुंचे, उनके साथ यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा भी साथ रहे। मंत्री और विधायक ने 100 पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
कृषि मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन एवं सीएसआर के सहयोग से चलाई जा रही हर घर छत योजना गरीब व्यक्तियों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कार्यक्रम के बीच-बीच में हर घर छत के पात्र व्यक्तियों के अनुभवों को सुना। उन्होंने कहा कि जनता के कल्याण के लिए ही सरकारें बनती है और जनता के सुझावों से ही सरकार योजनाएं बनाकर लागू करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा भी गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, डॉ. भीमराव आंबेडकर आवास योजना के अन्तर्गत मकान बनाए जाते हैं। यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, इस कार्य को करने के लिए सबसे पहले पात्र व्यक्ति को चिन्हित किया जाता है और फिर सूची बनाई जाती है और आखिर में संपूर्ण प्रक्रिया के बाद पात्र व्यक्ति को इस पहल का लाभ दिया जाता है।
वहीं डीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि हर घर छत की पहल पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत क्रियान्वित की जा रही है। इससे मानसून के दौरान गरीब परिवारों को होने वाले मानसिक परेशानी से राहत मिलेगी। जिला प्रशासन एवं सीएसआर के सहयोग से जिला में लगभग 40 लाख रुपये की आर्थिक सहायता से 100 पात्र परिवारों के मकानों की छतों एवं मरम्मत का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।