चचेरे भाई और दोस्त ने चाकू घोंपकर युवक को मार डाला
अमर उजाला ब्यूरो
यमुनानगर। बुड़िया थाना क्षेत्र में अपनों ने ‘रिश्ते का कत्ल’ कर दिया। गांव माली माजरा में चचेरे भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर योगा टीचर को चाकू घोंप कर मौत के घाट उतार दिया। शव गांव के ही गन्ने के खेत में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि, वारदात से पहले टीचर का दोस्त ही उसे कार में बिठाकर ले गया था, जबकि चचेरे भाई ने मृतक के पिता को फोन पर युवक की हत्या की धमकी दी थी। अगले दिन युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस और सीन आफ क्राइम की टीम ने मौके से फिंगर प्रिंट, अन्य साक्ष्य जुटाए। बाद में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर उसके चचेरे भाई और दोस्त को नामजद करते हुए चार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
माली माजरा निवासी रविश (28) जगाधरी वर्कशाप रोड स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में योग टीचर था। उसकी शादी करीब डेढ़ साल पहले ही क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी सोनिया से हुई थी। रविश के पिता बलजीत सिंह ने बताया कि रविवार रात को उसके बेटे रविश को उसका दोस्त मोनू अपनी कार में बिठाकर अपने साथ ले गया था। आरोप है कि, कुछ देर बाद उसके भाई के लड़के मोंटी ने उन्हें फोन कर धमकी दी कि वे आज उसके बेटे को जान से मार देंगे। बताया कि, वे तभी बेटे की तलाश में निकल पड़े, रातभर तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। सोमवार सुबह गांव के ही एक गन्ने के खेत में युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर पहुंचे तो रविश का शव खून से लथपथ पड़ा था। रविश की पीठ पर चाकू के घाव के निशान थे। बलजीत का आरोप है कि उसके भाई के बेटे मोंटी ने ही अपने दोस्त मोनू और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। युवक की हत्या की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना बुड़िया एसएचओ सुभाष चंद्र मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद एसपी राजेश कालिया, डीएसपी भी एफएसएल की टीम और सीआईए टीम सहित मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जांच-पड़ताल की, एफएसएल टीम ने फिंगर प्रिंट व अन्य साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक के पिता बलजीत सिंह की शिकायत पर आरोपी मोंटी और मोनू को नामजद करते हुए दो अन्य के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
खेत में शव मिलने पर लगी भीड़
गन्ने के खेत में युवक का खून से लथपथ शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में हत्या की खबर पूरे गांव में फैल गई और ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़े गए। कुछ ही देर में मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। देर रात तक गांव में रविश के मर्डर की चर्चा जारी थी।
मोंटी के माता-पिता से झगड़े से था मनमुटाव
मृतक के पिता बलजीत ने पुलिस को बताया कि पहले मोंटी और रविश सगे भाइयों की तरह रहते थे। इस दौरान रविश की दोस्ती मोनू से हो गई। मोंटी ने रविश से मोनू का साथ छोड़ने की बात कही। लेकिन रविश ने उसका साथ नहीं छोड़ा। जिसके बाद से दोनों में अनबन शुरू हो गई। इसके बाद दोनों में कई बार झगड़े हुए। बताया यह भी जा रहा है कि करीब आठ माह पूर्व रविश ने मोंटी के माता व पिता के साथ झगड़ा किया था। इससे भी दोनों में मनमुटाव था।
दोस्त ने दे दिया दगा
मृतक के पिता बलजीत के अनुसार रविश को उसका दोस्त मोनू रविवार रात को अपनी कार में बिठाकर ले गया था। इसके बाद मोनू व मोंटी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की। जिस दोस्त मोनू के लिए रविश ने अपने भाई मोंटी से रंजिश रखी, उसी ने आज उसे धोखा दिया और साजिश के तहत उसकी हत्या की। हत्याकांड में रिश्तों के साथ दोस्ती का भी कत्ल हुआ।
चार पर हत्या का केस दर्ज, गिरफ्तारी के लिए दी जा रही दबिश
बलजीत की शिकायत पर उसके बेटे रविश की हत्या के आरोप में उसके चचेरे भाई मोंटी, दोस्त मोनू व दो अन्य के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्जकर ली गई है। परिजन हत्या का कारण पुरानी रंजिश बता रहे है। मामले की जांच की जा रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद से ही सभी आरोपी लापता हैं। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- सुभाष चंद्र, एससएचओ, थाना बुड़िया।