{"_id":"69163255211ad666670977fb","slug":"government-paddy-worth-rs-42-crore-misappropriated-in-four-rice-mills-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-146789-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: चार राइस मिलों में 42 करोड़ के सरकारी धान की हेराफेरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: चार राइस मिलों में 42 करोड़ के सरकारी धान की हेराफेरी
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
प्रतापनगर। खंड में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के डायरेक्टर ने टीम ने चार चावल मिलों पर दबिश दी। टीम करीब चार से पांच घंटे रही। भौतिक सत्यापन के दौरान चारों मिलों में 42 करोड़ के सरकारी धान की हेराफेरी सामने आई है। इंस्पेक्टर फूड एंड सप्लाई विनोद कुमार के बयान पर चारों मिलों के दो मालिकों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में थाना प्रतापनगर में मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत में इंस्पेक्टर फूड एंड सप्लाई विनोद कुमार विनोद कुमार ने बताया कि अंजनी नंदन एग्रो फूड्स प्रतापनगर, मैसेज बद्री विशाल एग्रो फूड्स प्रताप नगर, मोरवी नंदन एग्रो फूड्स प्रतापनगर और श्री जी एग्रो फूड्स प्रतापनगर में सरकारी धान की सप्लाई की गई थी, जिसमें फिजिकल वेरिफिकेशन में धान कम पाया गया। शिकायत में बताया कि मेसर्स अंजनी नंदन एग्रो फूड्स प्रतापनगर, हैफेड के गोदाम में 5992 और बिलासपुर में 3855.52 एमटी ( 102814) बैग, मेसर्स बद्री विशाल एग्रो फूड्स प्रतापनगर खाद्य विभाग में 6108, प्रतापनगर और सरस्वती नगर वथा रंजीतपुर में चावल के 6954 बैग, श्री जी एग्रो फूड्स प्रतापनगर खाद्य विभाग के 5994.56 एवं रंजीतपुर में चावल के 130 बैग मिले।
वहीं मेसर्स मोरवी नंदन एग्रो फूड्स प्रतापनगर में हैफेड के 3896, रंजीतपुर और प्रतापनगर में दो कंटेनर चावल से लदे हुए मिले, जिसमें 95 एमटी अनुमानित कुल 21990.56 एमटी धान के भौतिक जांच में पाया गया कि 3855. 52 की मात्रा घटने के बाद कुल 17565 मीट्रिक टन धान का मिलर द्वारा मिली भगत करके गबन किया गया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 42 करोड़ रुपये है।
शिकायत के अनुसार चारों राइस मिलों में मांडखेड़ी रोड निवासी संदीप कुमार, उनकी पत्नी रितिका सिंगला पार्टनर हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि चंडीगढ़ से आए डायरेक्टर की देखरेख में 13 नवंबर को फिजिकल वेरिफिकेशन की गई जिसमें एक ही परिसर में संबंधित चारों राइस मिल हैं। मौके पर उपलब्ध चारों राइस मिलों का कोई भी प्रतिनिधि हाजिर नहीं मिला। जिस वजह से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि धान का स्टॉक हैफेड का है या खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का।
वहीं चारों राइस मिलों के खिलाफ 17464.59 एमटी धान के गबन के आरोप में शिकायत दी गई है। खाद एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक विनोद कुमार और हैफेड के निरीक्षक राजेश कुमार की शिकायत पर प्रतापनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रतापनगर नरसिंह ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग और हैफेड के निरीक्षक की शिकायत पर संदीप सिंगला और रितिका सिंगला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है जिसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चंडीगढ़ से आए खाद्य आपूर्ति विभाग के डायरेक्टर की देखरेख में चार राइस मिल में भौतिक सत्यापन किया गया, जिनमें लगभग 17.464.59 एमटी धान कम पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत कुल 42 करोड़ रुपये है। गबन के आरोप में शिकायत दी गई है, जिस पर मामला दर्ज किया गया है। -विनोद कुमार, इंस्पेक्टर, खाद्य आपूर्ति विभाग।
Trending Videos
प्रतापनगर। खंड में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के डायरेक्टर ने टीम ने चार चावल मिलों पर दबिश दी। टीम करीब चार से पांच घंटे रही। भौतिक सत्यापन के दौरान चारों मिलों में 42 करोड़ के सरकारी धान की हेराफेरी सामने आई है। इंस्पेक्टर फूड एंड सप्लाई विनोद कुमार के बयान पर चारों मिलों के दो मालिकों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में थाना प्रतापनगर में मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत में इंस्पेक्टर फूड एंड सप्लाई विनोद कुमार विनोद कुमार ने बताया कि अंजनी नंदन एग्रो फूड्स प्रतापनगर, मैसेज बद्री विशाल एग्रो फूड्स प्रताप नगर, मोरवी नंदन एग्रो फूड्स प्रतापनगर और श्री जी एग्रो फूड्स प्रतापनगर में सरकारी धान की सप्लाई की गई थी, जिसमें फिजिकल वेरिफिकेशन में धान कम पाया गया। शिकायत में बताया कि मेसर्स अंजनी नंदन एग्रो फूड्स प्रतापनगर, हैफेड के गोदाम में 5992 और बिलासपुर में 3855.52 एमटी ( 102814) बैग, मेसर्स बद्री विशाल एग्रो फूड्स प्रतापनगर खाद्य विभाग में 6108, प्रतापनगर और सरस्वती नगर वथा रंजीतपुर में चावल के 6954 बैग, श्री जी एग्रो फूड्स प्रतापनगर खाद्य विभाग के 5994.56 एवं रंजीतपुर में चावल के 130 बैग मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं मेसर्स मोरवी नंदन एग्रो फूड्स प्रतापनगर में हैफेड के 3896, रंजीतपुर और प्रतापनगर में दो कंटेनर चावल से लदे हुए मिले, जिसमें 95 एमटी अनुमानित कुल 21990.56 एमटी धान के भौतिक जांच में पाया गया कि 3855. 52 की मात्रा घटने के बाद कुल 17565 मीट्रिक टन धान का मिलर द्वारा मिली भगत करके गबन किया गया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 42 करोड़ रुपये है।
शिकायत के अनुसार चारों राइस मिलों में मांडखेड़ी रोड निवासी संदीप कुमार, उनकी पत्नी रितिका सिंगला पार्टनर हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि चंडीगढ़ से आए डायरेक्टर की देखरेख में 13 नवंबर को फिजिकल वेरिफिकेशन की गई जिसमें एक ही परिसर में संबंधित चारों राइस मिल हैं। मौके पर उपलब्ध चारों राइस मिलों का कोई भी प्रतिनिधि हाजिर नहीं मिला। जिस वजह से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि धान का स्टॉक हैफेड का है या खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का।
वहीं चारों राइस मिलों के खिलाफ 17464.59 एमटी धान के गबन के आरोप में शिकायत दी गई है। खाद एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक विनोद कुमार और हैफेड के निरीक्षक राजेश कुमार की शिकायत पर प्रतापनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रतापनगर नरसिंह ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग और हैफेड के निरीक्षक की शिकायत पर संदीप सिंगला और रितिका सिंगला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है जिसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चंडीगढ़ से आए खाद्य आपूर्ति विभाग के डायरेक्टर की देखरेख में चार राइस मिल में भौतिक सत्यापन किया गया, जिनमें लगभग 17.464.59 एमटी धान कम पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत कुल 42 करोड़ रुपये है। गबन के आरोप में शिकायत दी गई है, जिस पर मामला दर्ज किया गया है। -विनोद कुमार, इंस्पेक्टर, खाद्य आपूर्ति विभाग।