{"_id":"6914ed641f515a64b603ce65","slug":"only-five-patwaris-for-106-villages-peoples-work-stuck-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1020-146692-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: 106 गांव के लिए सिर्फ पांच पटवारी, लोगों के काम अटके","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: 106 गांव के लिए सिर्फ पांच पटवारी, लोगों के काम अटके
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:56 AM IST
विज्ञापन
तहसील रादौर में पटवारी से अपने कार्य करवाने पहुंचे लोग। संवाद
विज्ञापन
रादौर। तहसील रादौर में पटवारियों की भारी कमी है। तहसील के 106 गांव के लिए पांच पटवारी हैं। वहीं, तहसील के 19 पटवार सर्कलों के लिए 19 पटवारियों की आवश्यकता है। 19 के स्थान पर पांच पटवारियों से काम चलाया जा रहा है। तहसील में पटवारियों की कमी से लोगों के काम प्रभावित हो रहे हैं।
लोगों की बार-बार मांग के बाद भी सरकार व प्रशासन द्वारा तहसील में पटवारियों की नियुक्ति न किए जाने से जनता में सरकार के प्रति रोष है। शहर निवासी रमेश सुरजीत, कोमल, सुखदेव, कुलबीर व अन्यों ने बताया कि तहसील रादौर पांच पटवारियों के सहारे चल रही है, जबकि 19 पटवारियों की आवश्यकता है। एक-एक पटवारी को 20 से 25 गांवों का कार्यभार सौंपा गया है। इतने गांवों का कार्य एक पटवारी नहीं संभाल सकता है।
वहीं, इन दिनों पटवारियों के पास लाडो लक्ष्मी योजना के आवेदन की जांच की ड्यूटी लगी है। इसके अलावा पटवारियों के पास इंतकाल, गिरदावरी, जमाबंदी कार्यों के अलावा विभिन्न कार्य भी हैं। इस कारण लोगों के काम प्रभावित हो रहे हैं। पटवारियों की कमी से तहसील में काम करवाने के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा से मांग की है कि तहसील में पटवारियों की कमी दूर करवाई जाए। इस दौरान तहसीलदार रादौर अशोक कुमार ने कहा कि पटवारियों की कमी को लेकर अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।
Trending Videos
लोगों की बार-बार मांग के बाद भी सरकार व प्रशासन द्वारा तहसील में पटवारियों की नियुक्ति न किए जाने से जनता में सरकार के प्रति रोष है। शहर निवासी रमेश सुरजीत, कोमल, सुखदेव, कुलबीर व अन्यों ने बताया कि तहसील रादौर पांच पटवारियों के सहारे चल रही है, जबकि 19 पटवारियों की आवश्यकता है। एक-एक पटवारी को 20 से 25 गांवों का कार्यभार सौंपा गया है। इतने गांवों का कार्य एक पटवारी नहीं संभाल सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, इन दिनों पटवारियों के पास लाडो लक्ष्मी योजना के आवेदन की जांच की ड्यूटी लगी है। इसके अलावा पटवारियों के पास इंतकाल, गिरदावरी, जमाबंदी कार्यों के अलावा विभिन्न कार्य भी हैं। इस कारण लोगों के काम प्रभावित हो रहे हैं। पटवारियों की कमी से तहसील में काम करवाने के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा से मांग की है कि तहसील में पटवारियों की कमी दूर करवाई जाए। इस दौरान तहसीलदार रादौर अशोक कुमार ने कहा कि पटवारियों की कमी को लेकर अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।