{"_id":"6914edfb158445a157019d3d","slug":"players-will-show-their-strength-in-the-mp-sports-festival-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1020-146688-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: सांसद खेल महोत्सव में दमखम दिखाएंगे खिलाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: सांसद खेल महोत्सव में दमखम दिखाएंगे खिलाड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:58 AM IST
विज्ञापन
तेजली खेल परिसर। आर्काइव
विज्ञापन
जगाधरी। जिलास्तरीय सांसद खेल महोत्सव 17 से 25 नवंबर तक होगा। प्रतियोगिता के लिए टीमों का गठन करने के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है। खिलाड़ियों के चयन निजी व राजकीय विद्यालयों के खिलाड़ियों में से किया जाएगा। इस महोत्सव में पांच खेलों की प्रतियोगिता करवाई जाएंगी। इसके लिए खेल प्रतियोगिताएं तीन आयु वर्ग में बांटी गई हैं। महोत्सव के लिए जिला शिक्षा विभाग की ओर से पांच खेल शिक्षकों ड्यूटी लगाई गई हैं।
महोत्सव में भाग लेने के लिए टीमों का गठन कर 15 नवंबर तक पंजीकरण करवाना होगा। यह प्रतियोगिता ओपन श्रेणी में होगी, जिसमें लड़के-लड़कियां दोनों भाग सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए लड़के व लड़कियों की अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग की टीमों का गठन किया जाना है। इसमें क्रिकेट, कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो और बेडमिंटन खेल शामिल किए गए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से तीन राजकीय और दो निजी विद्यालयों के खेल शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान कबड्डी की टीम के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलाकौर के प्रवीण कुमार की ड्यूटी लगाई है। वहीं, क्रिकेट टीम के लिए सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल के रजनीश कालिया की ड्यूटी लगी है।
एथलेटिक्स टीम का चयन स्प्रिंगफील्ड पब्लिक स्कूल चंद्रपाल राणा करेंगे। एथलेटिक्स में 100 और 1500 मीटर की दो दौड़ ही करवाई जानी हैं। इसके अनुसार ही खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। बेडमिंटन टीम का चयन राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी की अंजू बाला करेंगी। इसी तरह खो-खो टीम चयन की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खारवन के मदन कुमार के पास जिम्मेदारी रहेगी। इस दौरान कबड्डी और खो-खो की प्रत्येक टीम में खिलाड़ियों की संख्या 12-12 रहेगी। वहीं, क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों की संख्या 15 होगी। वहीं, बेडमिंटन के लिए लड़के-लड़कियों दोनों की आयु वर्ग में सिंगल व डबल में खिलाड़ियों का चयन किया जाना है।
सांसद खेल महोत्सव 17 से 28 नवंबर तक करवाया जा रहा है। इसमें सभी राजकीय व निजी विद्यालय के खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके लिए टीमों का गठन किया जा रहा है। इसमें शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
प्रेमलता, जिला शिक्षा अधिकारी
Trending Videos
महोत्सव में भाग लेने के लिए टीमों का गठन कर 15 नवंबर तक पंजीकरण करवाना होगा। यह प्रतियोगिता ओपन श्रेणी में होगी, जिसमें लड़के-लड़कियां दोनों भाग सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए लड़के व लड़कियों की अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग की टीमों का गठन किया जाना है। इसमें क्रिकेट, कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो और बेडमिंटन खेल शामिल किए गए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से तीन राजकीय और दो निजी विद्यालयों के खेल शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान कबड्डी की टीम के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलाकौर के प्रवीण कुमार की ड्यूटी लगाई है। वहीं, क्रिकेट टीम के लिए सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल के रजनीश कालिया की ड्यूटी लगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एथलेटिक्स टीम का चयन स्प्रिंगफील्ड पब्लिक स्कूल चंद्रपाल राणा करेंगे। एथलेटिक्स में 100 और 1500 मीटर की दो दौड़ ही करवाई जानी हैं। इसके अनुसार ही खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। बेडमिंटन टीम का चयन राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी की अंजू बाला करेंगी। इसी तरह खो-खो टीम चयन की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खारवन के मदन कुमार के पास जिम्मेदारी रहेगी। इस दौरान कबड्डी और खो-खो की प्रत्येक टीम में खिलाड़ियों की संख्या 12-12 रहेगी। वहीं, क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों की संख्या 15 होगी। वहीं, बेडमिंटन के लिए लड़के-लड़कियों दोनों की आयु वर्ग में सिंगल व डबल में खिलाड़ियों का चयन किया जाना है।
सांसद खेल महोत्सव 17 से 28 नवंबर तक करवाया जा रहा है। इसमें सभी राजकीय व निजी विद्यालय के खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके लिए टीमों का गठन किया जा रहा है। इसमें शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
प्रेमलता, जिला शिक्षा अधिकारी