{"_id":"6916301b2fbb5a24a803bb48","slug":"the-old-water-pipeline-in-vyaspur-will-be-replaced-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1023-146783-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: व्यासपुर में पानी की पुरानी पाइप लाइन बदली जाएगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: व्यासपुर में पानी की पुरानी पाइप लाइन बदली जाएगी
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Fri, 14 Nov 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन
व्यासपुर में मार्केट कमेटी की बैठक लेते अध्यक्ष व उपाध्यक्ष। संवाद
- फोटो : भारत-नेपाल सीमा पर जांच करते पुलिसकर्मी।
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
व्यासपुर। मार्केट कमेटी कार्यालय के अध्यक्ष विपिन सिंगला व उपाध्यक्ष सूरजभान सैनी की अध्यक्षता में वीरवार को पहली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक में चर्चा हुई कि अनाज मंडी व्यासपुर के पीछे से डाली पानी की पाइप लाइन बहुत पुरानी हो चुकी है। इससे लाइन बार-बार लीक होकर गंदा पानी मंडी में आता है। समिति ने पुरानी पाइप लाइन बदलवाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
वहीं व्यासपुर सब डिविजन के बनने के बाद से आज तक सब्जी मंडी नहीं होने से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। जल्द सब्जी मंडी को बनाए जाने की मांग रखी गई। समिति ने इन व्यवस्थाओं को शीघ्र शुरू करने की आवश्यकता बताई। मंडी का कुछ भाग धरातल से गहरा होने से बरसात होने की स्थिति में जल भराव हो जाता है।
इस जलभराव को कार्यकारी अभियंता यमुनानगर द्वारा बिजली मोटरों द्वारा मंडी से बाहर निकाला जाता है। आंधी तूफान आने से बिजली बाधित होती है इसलिए मंडी में जलभराव से निपटने के लिए जनरेटर की आवश्यकता बताई गई। अनाज मंडी के सीवरेज व मोटरों के लिए जनरेटर और अलग से ट्रांसफार्मर लगवाने के बारे में प्रस्ताव पारित किया।
रणजीतपुर मंडी में केवल पांच एकड़ भूमि उपलब्ध होने के कारण खरीद सीजन में जगह की भारी कमी रहती है। इससे किसानों को अपनी फसल डालने में परेशानी होती है। इसलिए रनिंग शेड बढ़ाने का प्रस्ताव बैठक में पारित किया गया। अनाज मंडी व्यासपुर के दोनों गेटों के पास खाली पड़ी जगह में लोग कूड़ा फेंकते है। उस क्षेत्र की सफाई करवा कर पार्क बनाने की मांग रखी गई।
सरकार द्वारा मार्केट कमेटी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष नियुक्त करने से मंडी में लोगों की आवाजाही बढ़ गई है। मार्केट कमेटी कार्यालय में दो कमरे रेस्ट हाउस के हैं। इनमें से एक कमरा मीटिंग हॉल व दूसरे कमरे को विश्राम गृह बनाने के लिए मरम्मत कराने को कहा गया। रणजीतपुर मंडी मै. अहलावत ट्रेडर्स तक कच्चे रास्ते को जल्द बनवाने का प्रस्ताव भी पास किया गया।
साथ ही मंडी में लाइटों की मरम्मत कराने का प्रस्ताव भी पास किया गया। अध्यक्ष विपिन सिंगला ने कहा कि बैठक में पारित सभी प्रस्ताव को उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा। मौके पर मंडी सचिव सुमन, मंडी सुपरवाइजर दीपक, सदस्य कुलवंत, संजीव पाबनी, कपिल गोयल, पवन कांबोज, मदन सैनी, राजकुमार राणा, त्रिलोचन सिंह जुड्डा, चंद्रभान सहित सभी सदस्यों ने भाग लिया।
Trending Videos
व्यासपुर। मार्केट कमेटी कार्यालय के अध्यक्ष विपिन सिंगला व उपाध्यक्ष सूरजभान सैनी की अध्यक्षता में वीरवार को पहली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक में चर्चा हुई कि अनाज मंडी व्यासपुर के पीछे से डाली पानी की पाइप लाइन बहुत पुरानी हो चुकी है। इससे लाइन बार-बार लीक होकर गंदा पानी मंडी में आता है। समिति ने पुरानी पाइप लाइन बदलवाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
वहीं व्यासपुर सब डिविजन के बनने के बाद से आज तक सब्जी मंडी नहीं होने से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। जल्द सब्जी मंडी को बनाए जाने की मांग रखी गई। समिति ने इन व्यवस्थाओं को शीघ्र शुरू करने की आवश्यकता बताई। मंडी का कुछ भाग धरातल से गहरा होने से बरसात होने की स्थिति में जल भराव हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस जलभराव को कार्यकारी अभियंता यमुनानगर द्वारा बिजली मोटरों द्वारा मंडी से बाहर निकाला जाता है। आंधी तूफान आने से बिजली बाधित होती है इसलिए मंडी में जलभराव से निपटने के लिए जनरेटर की आवश्यकता बताई गई। अनाज मंडी के सीवरेज व मोटरों के लिए जनरेटर और अलग से ट्रांसफार्मर लगवाने के बारे में प्रस्ताव पारित किया।
रणजीतपुर मंडी में केवल पांच एकड़ भूमि उपलब्ध होने के कारण खरीद सीजन में जगह की भारी कमी रहती है। इससे किसानों को अपनी फसल डालने में परेशानी होती है। इसलिए रनिंग शेड बढ़ाने का प्रस्ताव बैठक में पारित किया गया। अनाज मंडी व्यासपुर के दोनों गेटों के पास खाली पड़ी जगह में लोग कूड़ा फेंकते है। उस क्षेत्र की सफाई करवा कर पार्क बनाने की मांग रखी गई।
सरकार द्वारा मार्केट कमेटी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष नियुक्त करने से मंडी में लोगों की आवाजाही बढ़ गई है। मार्केट कमेटी कार्यालय में दो कमरे रेस्ट हाउस के हैं। इनमें से एक कमरा मीटिंग हॉल व दूसरे कमरे को विश्राम गृह बनाने के लिए मरम्मत कराने को कहा गया। रणजीतपुर मंडी मै. अहलावत ट्रेडर्स तक कच्चे रास्ते को जल्द बनवाने का प्रस्ताव भी पास किया गया।
साथ ही मंडी में लाइटों की मरम्मत कराने का प्रस्ताव भी पास किया गया। अध्यक्ष विपिन सिंगला ने कहा कि बैठक में पारित सभी प्रस्ताव को उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा। मौके पर मंडी सचिव सुमन, मंडी सुपरवाइजर दीपक, सदस्य कुलवंत, संजीव पाबनी, कपिल गोयल, पवन कांबोज, मदन सैनी, राजकुमार राणा, त्रिलोचन सिंह जुड्डा, चंद्रभान सहित सभी सदस्यों ने भाग लिया।