{"_id":"692df538c184534fbc02ccdb","slug":"white-stripes-missing-from-highways-fear-of-road-accidents-in-fog-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1023-147607-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: राजमार्गों से सफेद पट्टी नदारद, कोहरे में सड़क हादसों का भय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: राजमार्गों से सफेद पट्टी नदारद, कोहरे में सड़क हादसों का भय
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:36 AM IST
विज्ञापन
जगाधरी-व्यासपुर राज्य राजमार्ग से गायब सफेद पट्टी। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। सर्दी बढ़ने लगी है। थोड़े दिन बाद कोहरा भी पड़ने लगेगा। इसके बावजूद जगाधरी-व्यासपुर राज्य राजमार्ग, जगाधरी-पांवटा साहिब राष्ट्रीय रात में सफर के लिहाज से सुरक्षित नहीं है। दोनों राजमार्ग से ही सफेद पट्टी गायब है।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और पीडब्ल्यूडी की तरफ से इन सड़कों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। गत चार वर्षों में ही दिसंबर और जनवरी माह में हुए सड़क हादसों में 111 लोगों की जान जा चुकी है।
जगाधरी-पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई करीब 60 किलोमीटर है। इसके साथ ही कैल से पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जा रहा है। कैल से शुरू होकर नया हाईवे जगाधरी-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर पंजेटों गांव के पास मिल जाता है। ऐसे में यह हाईवे अब दो हिस्सों में बंट जाएगा। कैल- पांवटा हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है।
नियमानुसार जिस सड़क का टेंडर हो चुका हो उस पर कोई नया काम नहीं हो सकता। इसलिए एनएचएआई की तरफ से हाईवे पर हादसों को कम करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। इस हाईवे से अब सफेद पट्टी पूरी तरह से गायब हो चुकी है। सफेद पट्टी रात के समय वाहन चालकों के लिए काफी कारगर होती है। एक तरफ से पट्टी रात में वाहन चालकों के मार्गदर्शन कर का कार्य करती है।
जगाधरी-पांवटा साहिब से केवल पट्टी ही गायब नहीं है बल्कि इस पर अवैध कट भी बहुत ज्यादा हैं। हाईवे पर बूड़िया चौक एचडीएफसी बैंक के सामने, शर्मा धर्म कांटा, कपूर अस्पताल के सामने, कृष्णा मेटल के सामने, ग्रीन विहार कॉलोनी के सामने, धर्मपाल टिंबर के सामने, गुप्ता इंटरप्राइजिज कांटा के सामने, इंडियन पेट्रोल पंप के सामने, एचपी पेट्रोल पंप अग्रसेन चौक, गुप्ता पैलेस के सामने अवैध कट खुले हुए हैं।
Trending Videos
यमुनानगर। सर्दी बढ़ने लगी है। थोड़े दिन बाद कोहरा भी पड़ने लगेगा। इसके बावजूद जगाधरी-व्यासपुर राज्य राजमार्ग, जगाधरी-पांवटा साहिब राष्ट्रीय रात में सफर के लिहाज से सुरक्षित नहीं है। दोनों राजमार्ग से ही सफेद पट्टी गायब है।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और पीडब्ल्यूडी की तरफ से इन सड़कों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। गत चार वर्षों में ही दिसंबर और जनवरी माह में हुए सड़क हादसों में 111 लोगों की जान जा चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जगाधरी-पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई करीब 60 किलोमीटर है। इसके साथ ही कैल से पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जा रहा है। कैल से शुरू होकर नया हाईवे जगाधरी-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर पंजेटों गांव के पास मिल जाता है। ऐसे में यह हाईवे अब दो हिस्सों में बंट जाएगा। कैल- पांवटा हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है।
नियमानुसार जिस सड़क का टेंडर हो चुका हो उस पर कोई नया काम नहीं हो सकता। इसलिए एनएचएआई की तरफ से हाईवे पर हादसों को कम करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। इस हाईवे से अब सफेद पट्टी पूरी तरह से गायब हो चुकी है। सफेद पट्टी रात के समय वाहन चालकों के लिए काफी कारगर होती है। एक तरफ से पट्टी रात में वाहन चालकों के मार्गदर्शन कर का कार्य करती है।
जगाधरी-पांवटा साहिब से केवल पट्टी ही गायब नहीं है बल्कि इस पर अवैध कट भी बहुत ज्यादा हैं। हाईवे पर बूड़िया चौक एचडीएफसी बैंक के सामने, शर्मा धर्म कांटा, कपूर अस्पताल के सामने, कृष्णा मेटल के सामने, ग्रीन विहार कॉलोनी के सामने, धर्मपाल टिंबर के सामने, गुप्ता इंटरप्राइजिज कांटा के सामने, इंडियन पेट्रोल पंप के सामने, एचपी पेट्रोल पंप अग्रसेन चौक, गुप्ता पैलेस के सामने अवैध कट खुले हुए हैं।

जगाधरी-व्यासपुर राज्य राजमार्ग से गायब सफेद पट्टी। संवाद

जगाधरी-व्यासपुर राज्य राजमार्ग से गायब सफेद पट्टी। संवाद