{"_id":"6916314d14a69766000116a4","slug":"with-the-increase-in-cold-in-the-morning-and-evening-the-air-of-the-city-has-again-become-bad-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1023-146776-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: सुबह-शाम ठंड बढ़ने के साथ शहर की हवा फिर हुई खराब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: सुबह-शाम ठंड बढ़ने के साथ शहर की हवा फिर हुई खराब
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Fri, 14 Nov 2025 12:58 AM IST
विज्ञापन
जिला न्यायालय परिसर के मैदान में धूप का आनंद लेते लोग। संवाद
- फोटो : इकौना कस्बे में घूमता सांड़।
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। जिला में सुबह व शाम ठंड बढ़ गई है। सर्द मौसम के बीच दिन में निकल रही धूप लोगों को बड़ी राहत दे रही है। लोग पार्कों में लेट कर व बपेच पर एक दूसरे गप्पे लड़ाते हुए धूप का खूब आनंद ले रहे हैं। फिलहाल दिन में धूप निकलने से पार्कों में लोगों की चहल कदमी बहुत ज्यादा है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जाएगी पार्कों में भीड़ भी कम हो जाएगी।
वहीं वीरवार को जिले का अधिकतम तापमान 26 डिग्री व न्यूनतम 10 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार मौसम साफ होने और तेज धूप निकलने से सप्ताह के अंत तक न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। इससे लोगों को रात के समय सर्दी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
वहीं सर्दी बढ़ने से शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 251 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर पहुंच गया है। प्रदूषण से लोगों को केवल दो दिन के लिए ही राहत मिली थी। अब इसमें फिर से बढ़ोतरी हो गई है। दो दिन पहले एक्यूआई 120 व 183 माइक्रोग्राम दर्ज किया गया। शहर में एक नवंबर से एक्यूआई 200 से 248 के बीच बना हुआ है।
फैक्टरियों की चिमनियों से निकल रहा धुआं और जलाया जा रहा कूड़ा प्रदूषण का बड़ा कारण बन रहा है। वहीं लंबे समय से बारिश का न होना भी प्रदूषण बढ़ने की बड़ी वजह है। वाहनों के चलने से धूल के कण हवा में मिल रहे हैं। दूसरा दिवाली के दौरान हुई आतिशबाजी से हुआ धुआं अभी भी हवा में मौजूद है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. अजीत कुमार का कहना है कि फिलहाल बारिश होने की संभावना नहीं है। मौसम साफ रहेगा। बारिश होने वातावरण से धूल का गुबार छट जाएगा और एक्यूआई में सुधार होगा।
Trending Videos
यमुनानगर। जिला में सुबह व शाम ठंड बढ़ गई है। सर्द मौसम के बीच दिन में निकल रही धूप लोगों को बड़ी राहत दे रही है। लोग पार्कों में लेट कर व बपेच पर एक दूसरे गप्पे लड़ाते हुए धूप का खूब आनंद ले रहे हैं। फिलहाल दिन में धूप निकलने से पार्कों में लोगों की चहल कदमी बहुत ज्यादा है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जाएगी पार्कों में भीड़ भी कम हो जाएगी।
वहीं वीरवार को जिले का अधिकतम तापमान 26 डिग्री व न्यूनतम 10 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार मौसम साफ होने और तेज धूप निकलने से सप्ताह के अंत तक न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। इससे लोगों को रात के समय सर्दी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं सर्दी बढ़ने से शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 251 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर पहुंच गया है। प्रदूषण से लोगों को केवल दो दिन के लिए ही राहत मिली थी। अब इसमें फिर से बढ़ोतरी हो गई है। दो दिन पहले एक्यूआई 120 व 183 माइक्रोग्राम दर्ज किया गया। शहर में एक नवंबर से एक्यूआई 200 से 248 के बीच बना हुआ है।
फैक्टरियों की चिमनियों से निकल रहा धुआं और जलाया जा रहा कूड़ा प्रदूषण का बड़ा कारण बन रहा है। वहीं लंबे समय से बारिश का न होना भी प्रदूषण बढ़ने की बड़ी वजह है। वाहनों के चलने से धूल के कण हवा में मिल रहे हैं। दूसरा दिवाली के दौरान हुई आतिशबाजी से हुआ धुआं अभी भी हवा में मौजूद है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. अजीत कुमार का कहना है कि फिलहाल बारिश होने की संभावना नहीं है। मौसम साफ रहेगा। बारिश होने वातावरण से धूल का गुबार छट जाएगा और एक्यूआई में सुधार होगा।