{"_id":"6915d829c49b809c83098c4a","slug":"baghat-bank-case-74-lakh-rupees-interest-charged-on-a-loan-of-47-lakh-rupees-defaulter-to-appeal-2025-11-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बघाट बैंक मामला: 47 लाख के लोन पर लगा दिया 74 लाख का ब्याज, अब अपील करेगा डिफाल्टर; जानें विस्तार से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बघाट बैंक मामला: 47 लाख के लोन पर लगा दिया 74 लाख का ब्याज, अब अपील करेगा डिफाल्टर; जानें विस्तार से
सोमदत्त शर्मा, सोलन
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Fri, 14 Nov 2025 03:00 AM IST
सार
बघाट बैंक से ग्राहक ने 47 लाख रुपये का लोन लिया, जिसमें बैंक ने 74 लाख रुपये ब्याज जोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
बघाट बैंक
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बघाट बैंक में लोन वितरण के मामले में एक और कारनामा सामने आया है। इसमें ग्राहक ने 47 लाख रुपये का लोन लिया, जिसमें बैंक ने 74 लाख रुपये ब्याज जोड़ दिया। दावा किया जा रहा है कि लोन लिए हुए भी अभी मात्र पांच साल ही हुए थे। इसके बाद लोन लेने वाला व्यक्ति डिफाल्टर साबित हो गया। सहायक पंजीयक की अदालत में जब यह मामला पहुंचा तो उन्होंने भी इस पर हैरत जताई। दोबारा से कागजों को खंगाला गया तो इसमें कुछ गड़बडियां होने के आसार नजर आए। इसके बाद संबंधित ग्राहक को अब दोबारा से अदालत में अपील करने के लिए कहा गया है।
Trending Videos
आशंका जताई जा रही है कि इसमें राशि को जोड़ने में गलतियां भी हो सकती हैं। मगर इस लोन के बाद ग्राहक को डिफाल्टर की लिस्ट में डाल दिया गया था और उसके खिलाफ समन भी जारी हो गए। तीन दिन चली सहायक पंजीयक की अदालत में डिफाल्टरों की सुनवाई की गईं। इसमें तत्कालीन बैंक बीओडी की ओर से लोन बांटने में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं। जहां बैंक प्रबंधकों ने एक ही संपत्ति पर दो-दो लोन दे दिए गए। वहीं गारंटर भी एक ही रखे गए। इसके अलावा कई फर्जी डॉक्यूमेंट पर भी लोन बांटने का भी खुलासा हुआ। अदालत में पहुंचे ज्यादातर गारंटरों ने बैंक प्रबंधकों पर आरोप जड़े कि उन्होंने लोन के समय न तो राशि बताई और न ही यह बताया कि लोन पर उनके दस्तावेज भी लगाए गए हैं। वहीं इस तरह के मामले सामने आने के बाद तत्कालीन बीओडी पर सवाल खड़े कर दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन गिरीश नड्डा ने बताया कि उनकी अदालत में मामला आया था, जिसमें एक व्यक्ति के 47 लाख के लोन पर 74 लाख रुपये ब्याज लगा दिया गया। मामले में दोबारा से जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा बैंक प्रबंधकों की ओर से कई गड़बड़ियां सामने आ रही हैं, जिसमें एक ही संपत्ति पर दो-दो लोन बांटे गए हैं। गारंटरों को भी पता नहीं था कि लोन की राशि कितनी है। इन सभी की जांच की जा रही हैं।