{"_id":"691489b851b91affe30490c0","slug":"a-youth-who-snatched-a-purse-from-a-woman-and-fled-at-bilaspur-bus-stand-was-arrested-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-148288-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: बस अड्डा बिलासपुर में महिला से पर्स छीनकर भागा युवक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: बस अड्डा बिलासपुर में महिला से पर्स छीनकर भागा युवक गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:48 PM IST
विज्ञापन
बस अड्डा बिलासपुर में महिला से पर्स छीनकर भागे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा। स्रोत: पुलिस
विज्ञापन
पुलिस ने चंद घंटों में सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पकड़ा आरोपी
आरोपी के दो अन्य साथी भी चिह्नित, पुलिस कर रही पूछताछ
एएसपी बोले- अपराधियों के खिलाफ पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति पर कर रही काम
2025 में अब तक चोरी, सेंधमारी और स्नैचिंग के कुल 66 मामले किए हैं दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। शहर के बस अड्डा पर मंगलवार सुबह महिला से पर्स छीनने की वारदात को पुलिस ने महज कुछ घंटों में सुलझा लिया। महिला का पर्स छीनकर फरार हुए युवक को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके दो अन्य साथियों की भी पहचान कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार 11 नवंबर को करीब 10:40 बजे एक महिला बस अड्डा बिलासपुर में कांता देवी बस के दरवाजे के पास बैठी थी और फोन पर बात कर रही थी। इसी दौरान दरवाजे के पास खड़ा एक युवक, जिसने अपने चेहरे पर मास्क पहन रखा था, अचानक महिला का पर्स झपटकर बस से कूद गया और भाग निकला। महिला ने शोर मचाया और पीछा भी किया, लेकिन आरोपी भीड़ में गायब हो गया। वहीं घटना के अगले ही दिन यानी 12 नवंबर को महिला ने पुलिस चौकी शहर बिलासपुर में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत मिलते ही चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेंद्र की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी के नेतृत्व में तुरंत कार्रवाई शुरू की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और आरोपी की पहचान संदीप कुमार उर्फ सन्नी पुत्र बिट्टू निवासी गांव तरेड़, डाकघर चांदपुर बिलासपुर के रूप में की और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जबकि उसके दो अन्य साथियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि बिलासपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। कहा कि जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और पुलिस हर वारदात पर त्वरित प्रतिक्रिया दे रही है। बताया कि हमारा लक्ष्य जनता में सुरक्षा का विश्वास और अपराधियों में कानून का भय कायम रखना है। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2025 में अब तक चोरी, सेंधमारी और स्नैचिंग के कुल 66 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से 83.56 लाख रुपये की बरामदगी की जा चुकी है। पुलिस ने 80 आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।
Trending Videos
आरोपी के दो अन्य साथी भी चिह्नित, पुलिस कर रही पूछताछ
एएसपी बोले- अपराधियों के खिलाफ पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति पर कर रही काम
2025 में अब तक चोरी, सेंधमारी और स्नैचिंग के कुल 66 मामले किए हैं दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। शहर के बस अड्डा पर मंगलवार सुबह महिला से पर्स छीनने की वारदात को पुलिस ने महज कुछ घंटों में सुलझा लिया। महिला का पर्स छीनकर फरार हुए युवक को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके दो अन्य साथियों की भी पहचान कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार 11 नवंबर को करीब 10:40 बजे एक महिला बस अड्डा बिलासपुर में कांता देवी बस के दरवाजे के पास बैठी थी और फोन पर बात कर रही थी। इसी दौरान दरवाजे के पास खड़ा एक युवक, जिसने अपने चेहरे पर मास्क पहन रखा था, अचानक महिला का पर्स झपटकर बस से कूद गया और भाग निकला। महिला ने शोर मचाया और पीछा भी किया, लेकिन आरोपी भीड़ में गायब हो गया। वहीं घटना के अगले ही दिन यानी 12 नवंबर को महिला ने पुलिस चौकी शहर बिलासपुर में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत मिलते ही चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेंद्र की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी के नेतृत्व में तुरंत कार्रवाई शुरू की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और आरोपी की पहचान संदीप कुमार उर्फ सन्नी पुत्र बिट्टू निवासी गांव तरेड़, डाकघर चांदपुर बिलासपुर के रूप में की और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जबकि उसके दो अन्य साथियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि बिलासपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। कहा कि जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और पुलिस हर वारदात पर त्वरित प्रतिक्रिया दे रही है। बताया कि हमारा लक्ष्य जनता में सुरक्षा का विश्वास और अपराधियों में कानून का भय कायम रखना है। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2025 में अब तक चोरी, सेंधमारी और स्नैचिंग के कुल 66 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से 83.56 लाख रुपये की बरामदगी की जा चुकी है। पुलिस ने 80 आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।