सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Bilaspur News ›   Bandladhar's progress riding on the wings of the wind

Bilaspur News: हवा के पंखों पर सवार बंदलाधार की तरक्की

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Mon, 01 Dec 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन
Bandladhar's progress riding on the wings of the wind
बालक राम।
विज्ञापन
पैराग्लाइडिंग गतिविधियों से बढ़ी पर्यटकों की आमद, गांव में खुल रहे रोजगार के नए रास्ते
Trending Videos

एक्रो पैराग्लाइडिंग, एसआईवी कोर्स और प्रतियोगिताओं से स्थानीय कारोबार में तेजी
गोबिंद सागर के नजारों और एडवेंचर स्पोर्ट्स ने बंदलाधार को बनाया पर्यटन हब

संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। बंदलाधार में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों ने स्थानीय लोगों के रोजगार और कारोबार को नई ऊंचाई दी है। साल 2023 में साइट के व्यावसायिक अधिसूचित होने के बाद यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ते पर्यटन ने न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है, बल्कि ग्रामीणों को आय के नए अवसर भी उपलब्ध कराए हैं।
बंदलाधार की पैराग्लाइडिंग साइट देश की चुनिंदा एक्रो पैराग्लाइडिंग साइट्स में शुमार है। यहां कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं हो चुकी हैं। इसके साथ ही यहां हर साल एसआईवी कोर्स भी होता है। इसमें देश-विदेश से प्रशिक्षु पैराग्लाइडिंग तकनीक सीखने आते हैं। प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के दौरान यहां आने वाली भीड़ से स्थानीय व्यवसायियों को अच्छा खासा लाभ मिल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

स्थानीय लोग बताते हैं कि पैराग्लाइडिंग की वजह से पहले जहां रोजगार के अवसर सीमित थे, अब गांव में ही आजीविका के नए मार्ग खुल गए हैं। खासकर होम स्टे शुरू होने के बाद कारोबार में वृद्धि हुई है। ग्रामीण अपनी जमीन और घरों को पर्यटकों के अनुकूल बनाकर ठहरने की सुविधा दे रहे हैं। बंदलाधार में पैराग्लाइडिंग ने न केवल गांव की पहचान बदली है, बल्कि लोगों को रोजगार की नई दिशा भी दी है। आने वाले सालों में इसे और विकसित किया गया तो यह क्षेत्र पर्यटन और रोजगार का बड़ा केंद्र बन सकता है। बंदलाधार की खूबसूरती का बड़ा कारण नीचे फैली गोबिंद सागर झील भी है।
बंदलाधार में पैराग्लाइडिंग काफी समय से चल रही है। अब व्यावसायिक गतिविधियां शुरू होने से स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। धीरे-धीरे रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। पैराग्लाइडिंग के चलते अब हर सीजन में पर्यटक आते हैं। वे होम स्टे में ठहरते हैं। इससे परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है।
-बालक राम, होम स्टे संचालक
साल 2021 से होम स्टे शुरू किए हैं। साल 2023 के बाद काम बढ़ा है। पैराग्लाइडिंग कोर्स शुरू होने से अच्छा काम होता है। पर्यटन बढ़ने के साथ टेंट की मांग भी बढ़ी है। पर्यटक शाम को पहाड़ी की चोटी पर डेरा डालना पसंद करते हैं। इससे स्थानीय लोगों को अतिरिक्त आय हो रही है।
आशा देवी, होम स्टे संचालिका
एसआईवी कोर्स और प्रतियोगिताएं होने से साल में कई बार प्रशिक्षु यहां आते हैं। उनके ठहरने से हमारी आय लगातार बढ़ रही है। आने वाले समय में कमाई बढ़ने की उम्मीद है। यदि आधारभूत ढांचे को और बेहतर बनाया जाए तो बंदलाधार राज्य की सबसे बड़ी एडवेंचर साइट बन सकती है।
-विक्रम, होम स्टे संचालक
साइट को और बेहतर बनाने के प्रयास लगातार जारी हैं। हमारा लक्ष्य है कि बंदलाधार को प्रदेश की प्रमुख एडवेंचर गतिविधि स्थल के रूप में विकसित किया जाए ताकि स्थानीय लोगों को और अधिक रोजगार और सुविधाएं मिल सकें।
-सतीश ठाकुर, पंचायत प्रधान

बालक राम।

बालक राम।

बालक राम।

बालक राम।

बालक राम।

बालक राम।

बालक राम।

बालक राम।

बालक राम।

बालक राम।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed