{"_id":"692d98141347473fd60853db","slug":"be-loyal-to-your-spouse-mastram-bilaspur-news-c-92-1-bls1002-149424-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"अपने जीवनसाथी के प्रति वफादार रहें : मस्तराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अपने जीवनसाथी के प्रति वफादार रहें : मस्तराम
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी मानवा में विश्व एड्स दिवस का हुआ आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
जुखाला (बिलासपुर)। स्वास्थ्य विभाग ने मंडी मानवा में रेलवे की डीबीएल कंपनी पैकेज पांच में विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ईएचएस मैनेजर राम नारायण सिंह ने की। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षक मस्तराम ने लोगों को एचआईवी और एड्स के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एड्स गंभीर बीमारी है। इसमें जानलेवा इंफेक्शन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर हमला करता है और व्यक्ति सामान्य बीमारियों से लड़ने में सक्षम नहीं रह जाता। उन्होंने बताया कि एड्स मुख्यता असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई और नीडल्स के प्रयोग, संक्रमित रक्त चढ़ाने और संक्रमित मां से बच्चे में संक्रमण के कारण फैलता है। इससे बचाव का सबसे प्रभावी उपाय जानकारी और सावधानी है। मस्तराम ने लोगों को सलाह दी कि जीवनसाथी के प्रति वफादार रहें, रक्त चढ़ाने से पहले खून की जांच अवश्य करवाएं और केवल डिस्पोजेबल सीरिंज और नीडल का प्रयोग करें।
कार्यक्रम में लोगों को एचआईवी-एड्स प्रीवेंशन एंड कंट्रोल एक्ट 2017 के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर सीएचसी पंजगाईं से पहुंची लैब तकनीशियन लीलावती ने सभी उपस्थित लोगों का एचआईवी टेस्ट भी किया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
जुखाला (बिलासपुर)। स्वास्थ्य विभाग ने मंडी मानवा में रेलवे की डीबीएल कंपनी पैकेज पांच में विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ईएचएस मैनेजर राम नारायण सिंह ने की। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षक मस्तराम ने लोगों को एचआईवी और एड्स के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एड्स गंभीर बीमारी है। इसमें जानलेवा इंफेक्शन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर हमला करता है और व्यक्ति सामान्य बीमारियों से लड़ने में सक्षम नहीं रह जाता। उन्होंने बताया कि एड्स मुख्यता असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई और नीडल्स के प्रयोग, संक्रमित रक्त चढ़ाने और संक्रमित मां से बच्चे में संक्रमण के कारण फैलता है। इससे बचाव का सबसे प्रभावी उपाय जानकारी और सावधानी है। मस्तराम ने लोगों को सलाह दी कि जीवनसाथी के प्रति वफादार रहें, रक्त चढ़ाने से पहले खून की जांच अवश्य करवाएं और केवल डिस्पोजेबल सीरिंज और नीडल का प्रयोग करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में लोगों को एचआईवी-एड्स प्रीवेंशन एंड कंट्रोल एक्ट 2017 के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर सीएचसी पंजगाईं से पहुंची लैब तकनीशियन लीलावती ने सभी उपस्थित लोगों का एचआईवी टेस्ट भी किया।