{"_id":"6915dc60f69022067c0b17c5","slug":"bilaspurs-junior-teams-leave-for-the-state-level-kabaddi-championship-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-148338-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप के लिए बिलासपुर की जूनियर टीमें रवाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप के लिए बिलासपुर की जूनियर टीमें रवाना
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला कबड्डी संघ ने टीमों को दी शुभकामनाएं, कहा- पदक की उम्मीद
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं(बिलासपुर)। जिले की जूनियर बालक और बालिका कबड्डी टीमें राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गईं। यह प्रतियोगिता 14 और 15 नवंबर को मंडी जिले के बल्ह राजगढ़ में आयोजित की जाएगी।
जानकारी देते हुए जिला कबड्डी संघ के महासचिव ओम प्रकाश वशिष्ठ ने बताया कि दोनों टीमों ने प्रतियोगिता से पहले जमकर अभ्यास किया है और खिलाड़ी जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगे। जूनियर बालक टीम में दिवांशु, धीरज, साहिल, कृष जसवाल, अखिलेश ठाकुर, शिवम, जश्नदीप, कृष्ण ठाकुर, प्रिंस कुमार, अभिषेक, कृष कुमार, अमनदीप, मोहित धर्माणी और विकसित शामिल हैं। टीम की कप्तानी दिवांशु करेंगे, जबकि जयलाल ठाकुर मैनेजर और सुरेंद्र बभौरिया कोच के रूप में टीम के साथ रहेंगे।
वहीं जूनियर बालिका टीम में पल्लवी ठाकुर, अनामिका ठाकुर, खुशी, अनमोल, कृतिका, स्वाति, बबीता, शिवांशी शर्मा, बंदना, अंशिका शर्मा, पूनम, मोहिनी, शगुन और अंकिता को जगह दी गई है। बालिका टीम की कमान शिवांशी शर्मा के हाथों में होगी। टीम के साथ ज्ञान मैनेजर और सुभाष ठाकुर कोच रहेंगे। ओम प्रकाश वशिष्ठ ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने मेहनत और समर्पण के साथ तैयारी की है। उम्मीद है कि वे प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर बिलासपुर का नाम रोशन करेंगे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं(बिलासपुर)। जिले की जूनियर बालक और बालिका कबड्डी टीमें राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गईं। यह प्रतियोगिता 14 और 15 नवंबर को मंडी जिले के बल्ह राजगढ़ में आयोजित की जाएगी।
जानकारी देते हुए जिला कबड्डी संघ के महासचिव ओम प्रकाश वशिष्ठ ने बताया कि दोनों टीमों ने प्रतियोगिता से पहले जमकर अभ्यास किया है और खिलाड़ी जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगे। जूनियर बालक टीम में दिवांशु, धीरज, साहिल, कृष जसवाल, अखिलेश ठाकुर, शिवम, जश्नदीप, कृष्ण ठाकुर, प्रिंस कुमार, अभिषेक, कृष कुमार, अमनदीप, मोहित धर्माणी और विकसित शामिल हैं। टीम की कप्तानी दिवांशु करेंगे, जबकि जयलाल ठाकुर मैनेजर और सुरेंद्र बभौरिया कोच के रूप में टीम के साथ रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं जूनियर बालिका टीम में पल्लवी ठाकुर, अनामिका ठाकुर, खुशी, अनमोल, कृतिका, स्वाति, बबीता, शिवांशी शर्मा, बंदना, अंशिका शर्मा, पूनम, मोहिनी, शगुन और अंकिता को जगह दी गई है। बालिका टीम की कमान शिवांशी शर्मा के हाथों में होगी। टीम के साथ ज्ञान मैनेजर और सुभाष ठाकुर कोच रहेंगे। ओम प्रकाश वशिष्ठ ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने मेहनत और समर्पण के साथ तैयारी की है। उम्मीद है कि वे प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर बिलासपुर का नाम रोशन करेंगे।