संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं(बिलासपुर)। हिमाचल प्रदेश राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ के आह्वान पर स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में यूजीसी का सातवां वेतनमान न मिलने के विरोध में प्राध्यापकों ने गेट मीटिंग की।
इस अवसर पर प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए स्थानीय इकाई के अध्यक्ष प्रो. सुरेश शर्मा ने कहा कि यूजीसी द्वारा जनवरी 2016 से देय वेतनमानों को बिना देरी किए लागू किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्राध्यापक संघ सरकार के साथ कोई टकराव नहीं चाहता, लेकिन सरकार को भी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ प्राध्यापकों की मांगों पर सकारात्मक विचार करना चाहिए। प्रो. शर्मा ने कहा कि प्राध्यापकों को विश्वास है कि इस मुद्दे पर सरकार जल्द ही कोई फैसला लेगी। कहा कि अगर फैसला नहीं हुआ तो प्राध्यापक अपने संघर्ष को और कड़ा करने के लिए विवश होंगे।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के सह सचिव प्रो. अनित शर्मा, स्थानीय इकाई के उपाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह ठाकुर, सचिव डॉ. जसवंत सिंह सैणी, प्रो. पीएल जनेऊ, डॉ. प्रवीण रणौत, डॉ. जयोति प्रभा, प्रो. बच्चन सिंह, प्रो. नीलम शर्मा और सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।