{"_id":"691339db1bdd7e0c810110fb","slug":"road-construction-from-jabbal-to-ultratech-company-will-be-done-with-special-funds-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-148210-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: विशेष फंड से होगा जब्बल से अल्ट्राटेक कंपनी तक का सड़क निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: विशेष फंड से होगा जब्बल से अल्ट्राटेक कंपनी तक का सड़क निर्माण
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Tue, 11 Nov 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
उपायुक्त ने की अहम बैठक, जब्बल से जुखाला एनएच तक तारकोल से होगी सड़क की मरम्मत
डीसी सोलन से समन्वय बनाकर होगा मरम्मत कार्य
दिसंबर तक सड़क का पैचवर्क भी पूरा करने के पीडब्लयूडी को निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। जब्बल से अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी तक की सड़क की स्थिति को लेकर जिला प्रशासन ने कंपनी प्रबंधन और जनप्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने की। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों की मांग के अनुसार सड़क को तारकोल से पक्का किया जाएगा, जिसके लिए डीसी बिलासपुर डीसी सोलन से समन्वय बनाकर डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से कार्य सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जब्बल पुल की चढ़ाई में चल रहा पैचवर्क कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा, जबकि जब्बल पुल से जुखाला एनएच तक की सड़क को तारकोल से मरम्मत किया जाएगा। जब्बल से अल्ट्राटेक कंपनी तक लगभग 17 किलोमीटर की सड़क के लिए पहले 34 करोड़ रुपये का प्राक्कलन डीसी सोलन को भेजा गया था, अब लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को इसे रिवाइज करने के आदेश दिए गए हैं। रिवाइज प्राक्कलन तैयार होने के बाद डीसी सोलन इसे डीसी बिलासपुर को हैंडओवर करेंगे और फिर स्वीकृत धनराशि राशि से लोक निर्माण विभाग इस सड़क का निर्माण और मरम्मत का कार्य करेगा। फिलहाल, जब्बल पुल से जुखाला एनएच तक की सड़क को तारकोल से और बाकी हिस्से को कंक्रीट से मरम्मत करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, ट्रक पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए भी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
इस बैठक में विधायक रणधीर शर्मा, रानीकोटला पंचायत प्रधान परस राम ठाकुर, बीडीसी पंकज, जोगिंद्र पाल, पूर्व उप प्रधान दौलत सिंह ठाकुर, मनोहर लाल ठाकुर, डॉ. राजीव शर्मा और रतन लाल रघु सहित कई जनप्रतिनिधि व कंपनी अधिकारी उपस्थित रहे। बताते चलें कि सड़क की खस्ता हालत को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने जब्बल में चक्का जाम किया था। उपायुक्त के आश्वासन के बाद लोगों ने इसे स्थगित किया। वहीं अब मंगलवार को उपायुक्त ने बैठक कर ग्रामीणों की समस्या को सुना, समझा और उसका समाधान किया। जिसके बाद जन प्रतिनिधियों ने उपायुक्त के निर्णय पर संतुष्टि जाहिर की।
Trending Videos
डीसी सोलन से समन्वय बनाकर होगा मरम्मत कार्य
दिसंबर तक सड़क का पैचवर्क भी पूरा करने के पीडब्लयूडी को निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। जब्बल से अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी तक की सड़क की स्थिति को लेकर जिला प्रशासन ने कंपनी प्रबंधन और जनप्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने की। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों की मांग के अनुसार सड़क को तारकोल से पक्का किया जाएगा, जिसके लिए डीसी बिलासपुर डीसी सोलन से समन्वय बनाकर डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से कार्य सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जब्बल पुल की चढ़ाई में चल रहा पैचवर्क कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा, जबकि जब्बल पुल से जुखाला एनएच तक की सड़क को तारकोल से मरम्मत किया जाएगा। जब्बल से अल्ट्राटेक कंपनी तक लगभग 17 किलोमीटर की सड़क के लिए पहले 34 करोड़ रुपये का प्राक्कलन डीसी सोलन को भेजा गया था, अब लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को इसे रिवाइज करने के आदेश दिए गए हैं। रिवाइज प्राक्कलन तैयार होने के बाद डीसी सोलन इसे डीसी बिलासपुर को हैंडओवर करेंगे और फिर स्वीकृत धनराशि राशि से लोक निर्माण विभाग इस सड़क का निर्माण और मरम्मत का कार्य करेगा। फिलहाल, जब्बल पुल से जुखाला एनएच तक की सड़क को तारकोल से और बाकी हिस्से को कंक्रीट से मरम्मत करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, ट्रक पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए भी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बैठक में विधायक रणधीर शर्मा, रानीकोटला पंचायत प्रधान परस राम ठाकुर, बीडीसी पंकज, जोगिंद्र पाल, पूर्व उप प्रधान दौलत सिंह ठाकुर, मनोहर लाल ठाकुर, डॉ. राजीव शर्मा और रतन लाल रघु सहित कई जनप्रतिनिधि व कंपनी अधिकारी उपस्थित रहे। बताते चलें कि सड़क की खस्ता हालत को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने जब्बल में चक्का जाम किया था। उपायुक्त के आश्वासन के बाद लोगों ने इसे स्थगित किया। वहीं अब मंगलवार को उपायुक्त ने बैठक कर ग्रामीणों की समस्या को सुना, समझा और उसका समाधान किया। जिसके बाद जन प्रतिनिधियों ने उपायुक्त के निर्णय पर संतुष्टि जाहिर की।