{"_id":"692dd2911b34804ab90ba596","slug":"a-truck-stranded-on-the-highway-left-people-sweating-children-arriving-late-for-school-chamba-news-c-88-1-ssml1006-168002-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: हाईवे पर फंसे ट्रक ने छुड़ाए लोगों के पसीने, बच्चे देरी से पहुंचे स्कूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: हाईवे पर फंसे ट्रक ने छुड़ाए लोगों के पसीने, बच्चे देरी से पहुंचे स्कूल
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Mon, 01 Dec 2025 11:08 PM IST
विज्ञापन
चंबा के भरमौर-पठानकोट एनएच पर चूड़ी के पास बीच सड़क पर फंसा ट्रक।संवाद
विज्ञापन
धरवाला (चंबा)। भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे सोमवार को वाहनों की जगह परेशानी दौड़ी। चूड़ी के पास सुबह 7 बजे सरिये से लदा ट्रक सड़क बीच फंस गया, जिसे हटाने में तीन घंटे लगे। इस कारण स्कूली वाहन, आठ बसें और अन्य गाड़ियां फंसी रहीं। जिससे विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचने में देरी हुई।
जानकारी के अनुसार चालक ने ट्रक को निकालने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन धंसी हुई सड़क से ट्रक बाहर नहीं निकला। ऐसे में वहां लंबा ट्रैफिक जाम हो गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इससे नौकरी पेशा लोग भी समय पर काम पर नहीं पहुंच पाए। लोगों ने ट्रक फंसने के बारे में एसडीएम चंबा को सूचना दी। साथ ही एनएच प्रबंधन को भी इसकी जानकारी दी। इसके बाद 10 बजे के करीब हाईवे प्रबंधन की ओर से ट्रक को किनारे कर यातायात सुचारु करवा लोगों ने राहत दी गई।
राहगीर बचन सिंह, संजय कुमार, हंसराज, केवल, मनोज कुमार, चैन सिंह, योगराज और दौलत रात ने बताया कि एनएच की हालत काफी दयनीय बनी हुई है। कोई भारी भरकम वाहन कहां फंस जाए, इसकी कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने प्रशासन और प्राधिकरण से इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है। उधर, एनएच के अधिशासी अभियंता मीत कुमार ने बताया कि ट्रक फंसने से यातायात बाधित हुआ था। जिसे क्रेन से हटाकर बहाल करवा दिया गया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार चालक ने ट्रक को निकालने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन धंसी हुई सड़क से ट्रक बाहर नहीं निकला। ऐसे में वहां लंबा ट्रैफिक जाम हो गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इससे नौकरी पेशा लोग भी समय पर काम पर नहीं पहुंच पाए। लोगों ने ट्रक फंसने के बारे में एसडीएम चंबा को सूचना दी। साथ ही एनएच प्रबंधन को भी इसकी जानकारी दी। इसके बाद 10 बजे के करीब हाईवे प्रबंधन की ओर से ट्रक को किनारे कर यातायात सुचारु करवा लोगों ने राहत दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहगीर बचन सिंह, संजय कुमार, हंसराज, केवल, मनोज कुमार, चैन सिंह, योगराज और दौलत रात ने बताया कि एनएच की हालत काफी दयनीय बनी हुई है। कोई भारी भरकम वाहन कहां फंस जाए, इसकी कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने प्रशासन और प्राधिकरण से इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है। उधर, एनएच के अधिशासी अभियंता मीत कुमार ने बताया कि ट्रक फंसने से यातायात बाधित हुआ था। जिसे क्रेन से हटाकर बहाल करवा दिया गया।