{"_id":"6913650ef0c8cbdfcf0b0c0c","slug":"bus-hangs-in-rajnagar-drain-20-passengers-have-a-narrow-escape-chamba-news-c-88-1-ssml1006-166149-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: राजनगर नाले में हवा में लटकी बस, बाल-बाल बचे 20 यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: राजनगर नाले में हवा में लटकी बस, बाल-बाल बचे 20 यात्री
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Tue, 11 Nov 2025 10:33 PM IST
विज्ञापन
चंबा-चकलू मार्ग पर राजनगर के पास सड़क किनारे लटका निजी बस का पिछला हिस्सा।संवाद
विज्ञापन
चंबा। राजनगर नाले में मंगलवार सुबह एक निजी बस सड़क से हवा में लटक गई। गनीमत रही कि बस नाले में नहीं पलटी। हालांकि इस दौरान बस में बैठे 20 यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बाहर निकलने के बाद सवारियों ने राहत की सांस ली।
जिस नाले में बस लटकी, उसके साथ लोक निर्माण विभाग की तरफ से नया पुल बनाने का कार्य चलाया है। हालांकि, वाहनों की आवाजाही पुरानी सड़क से ही हो रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि बस चालक की लापरवाही के कारण बस लटकी या फिर लोक निर्माण विभाग लापरवाही रही।
स्थानीय निवासी सुनील कुमार, हंसराज, केवल, योगराज, मनीष और प्यार सिंह ने बताया कि जहां पर बस हवा में लटकी वहां सड़क का हिस्सा पहले ही धंस चुका है। बारिश के दौरान यहां से नाले का पानी बहता है, लेकिन विभाग ने इस भाग को ठीक नहीं करवाया। उन्होंने प्रशासन व विभाग से मांग की है कि सड़क की हालत को सुधारा जाए और नया पुल भी शीघ्र बनाया जाए। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संजीव अत्री ने बताया कि नए पुल का कार्य प्रगति पर है। सड़क की मरम्मत भी की जाएगी।
Trending Videos
जिस नाले में बस लटकी, उसके साथ लोक निर्माण विभाग की तरफ से नया पुल बनाने का कार्य चलाया है। हालांकि, वाहनों की आवाजाही पुरानी सड़क से ही हो रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि बस चालक की लापरवाही के कारण बस लटकी या फिर लोक निर्माण विभाग लापरवाही रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय निवासी सुनील कुमार, हंसराज, केवल, योगराज, मनीष और प्यार सिंह ने बताया कि जहां पर बस हवा में लटकी वहां सड़क का हिस्सा पहले ही धंस चुका है। बारिश के दौरान यहां से नाले का पानी बहता है, लेकिन विभाग ने इस भाग को ठीक नहीं करवाया। उन्होंने प्रशासन व विभाग से मांग की है कि सड़क की हालत को सुधारा जाए और नया पुल भी शीघ्र बनाया जाए। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संजीव अत्री ने बताया कि नए पुल का कार्य प्रगति पर है। सड़क की मरम्मत भी की जाएगी।