{"_id":"6914c5a5635f7a5e740687fc","slug":"drabala-boys-team-became-cricket-champion-chamba-news-c-88-1-ssml1004-166321-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: द्रबला बॉयज टीम बनी क्रिकेट चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: द्रबला बॉयज टीम बनी क्रिकेट चैंपियन
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:06 PM IST
विज्ञापन
चंबा पुलिस मैदान बारगाह में क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित करते
विज्ञापन
चंबा। पुलिस मैदान बारगाह में विद्याधर मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में द्रबला बॉयज की टीम ने हिमालयन टाइगर को हराकर खिताब अपने नाम किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए द्रबला बॉयज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 197 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम के समक्ष रखा। रोहित कुमार ने 51 गेंदों में 88 रन, लक्की मन्हास ने 20 गेंदों में 32 रन अपनी टीम के खाते में जाेड़े। हिमालयन टाइगर टीम की ओर से वरुण और रजत ने दो-दो विकेट चटकाए।
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमालयन टाइगर की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 134 रन ही बना पाई। हिमालयन टाइगर टीम की ओर से सानू ने 30 गेंदों में 48 रन और रोहित मेहरा ने 23 गेंदों में 38 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। द्रबला बॉयज टीम की ओर से सुखविंद्र ने तीन खिलाड़ियों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पूर्व विधायक चुराह सुरेंद्र भारद्वाज बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने विजेता, उप विजेता टीमों को ट्राॅफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
Trending Videos
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए द्रबला बॉयज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 197 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम के समक्ष रखा। रोहित कुमार ने 51 गेंदों में 88 रन, लक्की मन्हास ने 20 गेंदों में 32 रन अपनी टीम के खाते में जाेड़े। हिमालयन टाइगर टीम की ओर से वरुण और रजत ने दो-दो विकेट चटकाए।
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमालयन टाइगर की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 134 रन ही बना पाई। हिमालयन टाइगर टीम की ओर से सानू ने 30 गेंदों में 48 रन और रोहित मेहरा ने 23 गेंदों में 38 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। द्रबला बॉयज टीम की ओर से सुखविंद्र ने तीन खिलाड़ियों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पूर्व विधायक चुराह सुरेंद्र भारद्वाज बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने विजेता, उप विजेता टीमों को ट्राॅफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।