{"_id":"69161a0777e3be814103f260","slug":"pending-revenue-related-matters-should-be-resolved-soon-deputy-commissioner-chamba-news-c-88-1-ssml1006-166412-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"राजस्व संबंधी लंबित मामले जल्द निपटाए : उपायुक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजस्व संबंधी लंबित मामले जल्द निपटाए : उपायुक्त
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:18 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंबा। राजस्व संबंधी लंबित मामलों के शीघ्र समाधान के लिए सभी संबंधित अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्था सुनिश्चित बनाएं। यह निर्देश उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने राजस्व अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने सभी उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति की शीघ्र रिपोर्ट तैयार करें, ताकि प्रभावित लोगों को समय रहते राहत उपलब्ध करवाई जा सके। एक वर्ष से अधिक समय से लंबित राजस्व मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए। उन्होंने राजस्व संबंधी विभिन्न मामलों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अतिक्रमण से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम को उपमंडल स्तर पर ऐसे मामलों की नियमित समीक्षा करने को भी कहा। उन्होंने साथ ही ऑडिट पैरा के अंतर्गत रिकवरी प्रक्रिया को गति देने, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 पर प्राप्त राजस्व संबंधी शिकायतों का शीघ्र निपटारा निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा।
इसके अतिरिक्त बैठक में निशानदेही, तकसीम, कब्जा नाजायज, इंतकाल, जमाबंदी नवीनीकरण, राजस्व भवनों के निर्माण एवं मरम्मत कार्य, वसूली, पुस्तकालय निर्माण, पुराने विलेख प्रविष्टि और राजस्व विभाग के रिकॉर्ड की स्कैनिंग प्रक्रिया जैसे विषयों की भी समीक्षा की गई।
Trending Videos
इसके अतिरिक्त बैठक में निशानदेही, तकसीम, कब्जा नाजायज, इंतकाल, जमाबंदी नवीनीकरण, राजस्व भवनों के निर्माण एवं मरम्मत कार्य, वसूली, पुस्तकालय निर्माण, पुराने विलेख प्रविष्टि और राजस्व विभाग के रिकॉर्ड की स्कैनिंग प्रक्रिया जैसे विषयों की भी समीक्षा की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन