{"_id":"6916199756688b7542044c74","slug":"possibilities-being-explored-for-construction-of-tunnel-for-chuwari-pathania-chamba-news-c-88-1-cmb1003-166421-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"चुवाड़ी के लिए सुरंग के निर्माण की तलाशी जा रहीं संभावनाएं : पठानिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चुवाड़ी के लिए सुरंग के निर्माण की तलाशी जा रहीं संभावनाएं : पठानिया
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:17 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
डलहौजी (चंबा)। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि चुवाड़ी के लिए सुरंग के निर्माण की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। इसके लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। डलहौजी में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से शुरू होगा। यह सत्र पांच दिसंबर तक चलेगा। इसमें आठ दिन सीटिंग रहेगी।
पठानिया ने कहा कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री की ओर से पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे के शेष कार्य के लिए करीब 42.50 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। इस राशि से हाईवे की हालत सुधरेगी। चंबा में चल रहे विकास कार्याें को लेकर उन्होंने कहा कि लाहड़ू सिहुंता मार्ग भी डबललेन हो गया है। साथ ही जोत मार्ग भी अब काफी सुगम है।
Trending Videos
पठानिया ने कहा कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री की ओर से पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे के शेष कार्य के लिए करीब 42.50 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। इस राशि से हाईवे की हालत सुधरेगी। चंबा में चल रहे विकास कार्याें को लेकर उन्होंने कहा कि लाहड़ू सिहुंता मार्ग भी डबललेन हो गया है। साथ ही जोत मार्ग भी अब काफी सुगम है।
विज्ञापन
विज्ञापन