सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Chamba News ›   Tension erupted as two groups clashed... road blockades, vandalism, a mob forcibly entered a police station, and beatings were committed in front of police.

Chamba News: दो गुटों में मारपीट से तनाव... चक्का जाम, तोड़फोड़, जबरन चाैकी में घुसी भीड़, पुलिस के सामने पिटाई

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:46 PM IST
विज्ञापन
Tension erupted as two groups clashed... road blockades, vandalism, a mob forcibly entered a police station, and beatings were committed in front of police.
चंबा सिटी पुलिस चौकी के बाहर नारे लगाते प्रदर्शनकारी। संवाद
विज्ञापन
- सिटी चौकी चंबा में देर रात तक हंगामा, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी, एक आरोपी पर एफआईआर
Trending Videos

- पुलिस मामले में संलिप्त 30 अन्य आरोपियों की वीडियो फुटेज के आधार पर कर रही है पहचान
चंबा। जिला मुख्यालय के सुराड़ा मोहल्ले में बुधवार देर शाम युवकों के दो गुटों में हुई हिंसक मारपीट के बाद माहौल अत्यधिक तनावपूर्ण हो गया। गुस्साए लोगों की भीड़ देर रात को सिटी पुलिस चौकी के दरवाजे के शीशे तोड़कर जबरन अंदर घुस गई। हिरासत में लिए एक आरोपी को खींचकर बाहर ले आई और पुलिस के सामने ही पिटाई कर दी। पुलिस टीम भी भीड़ के आगे बेबस नजर आई।
दरअसल, बुधवार देर शाम कुछ युवक बिना नंबर की बाइकों पर हाथों में डंडे और तेजधार हथियार लहराते हुए सुराड़ा मोहल्ला में पहुंचे और एक युवक को बाइक से टक्कर मारने और तेजधार हथियार से चोटिल कर दिया। उन पर घायल युवक के इष्टदेव को गालियां देने के भी आरोप हैं। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस घटना की खबर फैलते ही लोगों का भारी हुजूम सिटी पुलिस चौकी चंबा पहुंच गया। इसमें कुछ संगठनों के कार्यकर्ता भी शामिल थे। लगभग 250 लोगों की भीड़ ने सिटी पुलिस चौकी का घेराव कर लिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान चंबा पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी खूब गूंजे।
बुधवार शाम करीब 7:00 बजे शुरू हुआ यह हंगामा देर रात 11ः30 बजे खबर लिखे जाने तक भी जारी था। भीड़ पकड़े गए आरोपी युवक को उनके हवाले करने और मामले में शामिल अन्य युवकों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ी रही। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी के बाहर सड़क पर बैठकर चक्का जाम भी कर दिया है। वहीं, पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर 30 आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी चंबा हितेश लखनपाल भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने तथा मामले की तह तक जाने की बात कही। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाते हुए कहा कि सुबह 10ः30 बजे चंबा चौगान में पुलिस की ओर से पूरे प्रकरण को लेकर ब्रीफ किया जाएगा।
एसपी बोले : मामले को धार्मिक रंग देने की कोशिश
एसपी चंबा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि पुलिस ने दो गुटों में हुई मारपीट के संबंध में एक आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य 30 आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को धार्मिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed